![Delhi Election Result Live: ओखला के रुझान में AAP के अमानतुल्लाह आगे, जानें कांग्रेस और बीजेपी का हाल Delhi Election Result Live: ओखला के रुझान में AAP के अमानतुल्लाह आगे, जानें कांग्रेस और बीजेपी का हाल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/v1tfop3o_okhla_625x300_08_February_25.png?downsize=773:435)
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result) के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान भी आने लगे हैं. ओखला से जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी पिछड़ गए हैं. आने वाले चुनाव रिजल्ट के साथ ही अब यह तय होगा कि राजधानी की सत्ता पर कौन काबिज होगा. कड़े चुनाव प्रचार और राजनीतिक रणनीतियों के बाद अब सबकी नजरें वोटों की गिनती पर टिकी हैं. सत्तारूढ़ पार्टी जहां फिर से वापसी की उम्मीद कर रही है, वहीं विपक्षी दलों ने भी जोरदार दावेदारी पेश की है. इस चुनाव में विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं और स्थानीय मुद्दे मुख्य रूप से चर्चा में रहे.
पार्टी | उम्मीदवार | आगे | पीछे |
AAP | अमानतुल्लाह खान | अमानतुल्लाह | |
कांग्रेस | अरिबा खान | अरिबा खान | |
बीजेपी | मनीष चौधरी | मनीष चौधरी |
चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में कड़ी टक्कर के संकेत मिले थे, लेकिन असली तस्वीर मतगणना के दौरान ही साफ होगी. चुनाव आयोग की निगरानी में मतगणना पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ की जा रही है. दिल्ली की ओखला सीट पर पूरे देश की नजर है. आम आदमी पार्टी के वर्तमान विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) मैदान में हैं उनके सामने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मनीष चौधरी (Manish Chaudhari) को प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस की तरफ से अरिबा खान (Ariba Khan) को प्रत्याशी हैं. लेकिन इस सीट पर AIMIM कैंडिडेट शिफा-उर-रहमान की वजह से मुकाबला दिलचस्प हो चला है.
19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना
दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शनिवार को 19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने बताया कि मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों और सहायकों, ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर' और प्रशिक्षित सहायक कर्मियों समेत पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सबसे पहले बेलैट पेपर की गिनती की गई और उसके 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गणना शुरू हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं