
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result) ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ने 23 हजार से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज कर ली है. इस सीट से दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष चौधरी रहे हैं. उन्हें कुल 65304 वोट मिले हैं जबकि आम आदमी पार्टी को कुल 88943 वोट मिले हैं. इस सीट के परिणाम पर सभी की निगाहें टिकी थीं. क्योंकि इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिल रही थी. शुरुआती रुझानों के बाद एक समय तो ऐसा भी था जब मनीष चौधरी ने अमानतुल्लाह खान पर बढ़त बना ली थी लेकिन कुछ राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद वो पिछड़ गए.

पार्टी | उम्मीदवार | जाते | हारे |
AAP | अमानतुल्लाह खान | अमानतुल्लाह खान | |
कांग्रेस | अरिबा खान | अरिबा खान | |
बीजेपी | मनीष चौधरी | मनीष चौधरी |
आपको बता दें कि चुनाव आयोग की निगरानी में मतगणना पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ की जा रही है. दिल्ली की ओखला सीट पर पूरे देश की नजर रहती है. आम आदमी पार्टी के वर्तमान विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) मैदान में थे, उनके सामने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मनीष चौधरी (Manish Chaudhari) को प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस की तरफ से अरिबा खान (Ariba Khan) को प्रत्याशी थीं. लेकिन इस सीट पर AIMIM कैंडिडेट शिफा-उर-रहमान की वजह से मुकाबला दिलचस्प हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं