विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

दिल्ली में एसीबी ने सब रजिस्ट्रार को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

दिल्ली में एसीबी ने सब रजिस्ट्रार को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली का सब रजिस्ट्रार ऑफिस, जहां लिखा है 'घूस लेना मना है', लेकिन लोगों का आरोप है कि बिना घूस और दलाल के यहां कोई काम नहीं होता। यहां बैठने वाले सब रजिस्टार एपी सिंह सोमवार को 25 हजार की घूस लेते पकड़े गए। उनके साथ महेश नाम का एक दलाल भी पकड़ा गया है।

पहले से मिल रही थीं शिकायतें
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के चीफ मुकेश कुमार मीणा के मुताबिक काफी पहले से ऐसी जानकारियां आ रही थीं कि सब रजिस्ट्रार के दफ्तर में दलालों का बोलबाला है। इसी बीच गोविंदपुरी के एक शख्स ने बताया कि उसकी रजिस्ट्री हो गई है, लेकिन रजिस्ट्री के पेपर देने के एवज में उससे पैसे मांगे जा रहे हैं। इसी शिकायत पर जाल बिछाकर एपी सिंह और दलाल महेश को पकड़ा गया।

दफ्तर में पसरा सन्नाटा
सब रजिस्ट्रार के पकड़े जाने के बाद महरौली इलाके में बने इस दफ्तर में सन्नाटा पसरा है और यहां कामकाज ठप रहा। यही नहीं मधुमक्खी की तरह भिनभिनाते दलाल भी नजर नहीं आए। एंटी करप्शन ब्यूरो अब एपी सिंह की संपत्ति की जांच कर रहा है। जांच के दायरे में दफ्तर के दूसरे कर्मचारी और दलाल भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजिस्ट्रार गिरफ्तार, रिश्वत, घूसखोरी, एसीबी, दिल्ली, एपी सिंह, Registrar Arrested, Bribe, Delhi, ACB
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com