
महिला टीचर को तीन गोली लगी और उनकी मौत हो गई.
नई दिल्ली:
दिल्ली के बवाना इलाके में एक महिला टीचर पर तब ताबड़तोड़ फायरिंग हुई जब वह अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थीं. महिला को 3 गोलियां लगीं और उनकी मौत हो गयी. रोहिणी जिले के डीसीपी रजनीश गुप्ता के मुताबिक मृतक महिला टीचर का नाम सुनीता है. 38 साल की सुनीता सोमवार सुबह अपनी स्कूटी से स्कूल में ड्यूटी के लिए निकली थीं. सुनीता मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं और शादी के बाद दिल्ली के बवाना इलाके में अपनी ससुराल में रह रही थी. वह बवाना के अपने घर से हरियाणा में ओचंडी बॉर्डर के पास फ़िरोज़पुर के एक सरकारी स्कूल जा रही थीं. रास्ते मे बवाना में मेन रोड पर पर पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने सुनीता पर सुबह करीब 7:30 बजे ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं.
दिल्ली : ट्रॉली बैग में 7 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी, गला दबाकर हत्या करने की खबर
सुनीता को 3 गोलियां लगीं और वो मौके पर गिर पड़ीं. बाद में राहगीर उसे पुठ खुर्द इलाके के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को वारदात की जानकारी अस्पताल की तरफ से मिली. सुनीता को गोली किसने मारी, हमलावर कितने थे और किस गाड़ी से आए थे यह कोई भी बता नहीं पा रहा है. जो शख्स अस्पताल में सुनीता को लेकर आया है वह भी अज्ञात था. साथ ही सुनीता के जो परिजन अस्पताल में पहुंचे उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मामला लूट का नहीं है बल्कि आपसी रंजिश का है या कोई और निजी वजह भी हो सकती है. महिला का पति भी शक के दायरे में है.
गुरुग्राम : 40 लाख रुपये के लिए दोस्त ने किये शव के 25 टुकड़े, अपनी पत्नी का भी गला रेता
दिल्ली : ट्रॉली बैग में 7 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी, गला दबाकर हत्या करने की खबर
सुनीता को 3 गोलियां लगीं और वो मौके पर गिर पड़ीं. बाद में राहगीर उसे पुठ खुर्द इलाके के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को वारदात की जानकारी अस्पताल की तरफ से मिली. सुनीता को गोली किसने मारी, हमलावर कितने थे और किस गाड़ी से आए थे यह कोई भी बता नहीं पा रहा है. जो शख्स अस्पताल में सुनीता को लेकर आया है वह भी अज्ञात था. साथ ही सुनीता के जो परिजन अस्पताल में पहुंचे उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मामला लूट का नहीं है बल्कि आपसी रंजिश का है या कोई और निजी वजह भी हो सकती है. महिला का पति भी शक के दायरे में है.
गुरुग्राम : 40 लाख रुपये के लिए दोस्त ने किये शव के 25 टुकड़े, अपनी पत्नी का भी गला रेता