विज्ञापन
This Article is From May 14, 2016

दिल्ली : पांच बच्चियों का यौन शोषण करने वाला खिलौना विक्रेता गिरफ्तार

दिल्ली : पांच बच्चियों का यौन शोषण करने वाला खिलौना विक्रेता गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में पुलिस ने खिलौना बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर मासूम बच्चियों का यौन शोषण करने का आरोप है। उसके खिलाफ पांच बच्चियों ने शिकायत दर्ज कराई है।  

खाने की चीजें देने के बहाने बुलाकर शोषण
चाणक्यपुरी की एक झुग्गी बस्ती में बच्चियां डरी और सहमी हुई हैं। खिलौने बेचने वाले जिस शख्स को वह मामा कहकर बुलाती थीं, वही उन पर बुरी नजर रखता था। वह उन्हें खाने की चीजें देने के बहाने बुलाता और फिर उनका यौन शोषण करता था।

चाकू दिखाकर धमकाने का भी आरोप
बच्चियों के मुताबिक आरोपी जॉनी घोष उनको अपने कमरे में ले जाकर कोई दवा देता था और फिर गलत काम करता था। वह उन्हें चाकू दिखाकर धमकाता भी था। अब तक 5 बच्चियों ने जॉनी के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की है। आरोपी जॉनी घोष अब पुलिस की गिरफ्त में है। वह इस इलाके में 7 साल से रह रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, चाणक्यपुरी, खिलौना विक्रेता गिरफ्तार, बच्चियों का यौन शोषण, लड़कियों का रेप, दिल्ली पुलिस, Delhi, Chankyapuri, Toy Salesman Arrested, Sexually Assaulted Five Girls, Rape, Delhi Police, जॉनी घोष, Jony Ghosh