विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2016

दिल्‍ली : गेंद लगने पर गुस्‍साए लड़के ने बैट से पीटकर अपने दोस्‍त को मार डाला

दिल्‍ली : गेंद लगने पर गुस्‍साए लड़के ने बैट से पीटकर अपने दोस्‍त को मार डाला
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक पार्क में क्रिकेट खेलते समय जोरदार बहस के बाद 19 वर्षीय एक लड़के ने अपने मित्र को कथित रूप से बैट से पीटकर मार डाला।

पुलिस ने कहा कि गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे यह घटना उस समय हुई जब चार युवा बुद्धा जयंती पार्क में क्रिकेट खेल रहे थे। उनमें से दो का नाम अमित था जबकि दो अन्य शिवम और आकाश भी खेल रहे थे। जहां अमित गेंद डाल रहा था, वहीं दूसरा अमित फील्डिंग कर रहा था और शिवम बल्लेबाजी कर रहा था, जबकि आकाश स्टंप के पीछे खड़ा था।

शिवम ने गेंद बल्ले से मारने की कोशिश की और गेंद आकाश को लग गई, जिससे वह नाराज हो गया और शिवम से उसकी बहस हुई। उसने अचानक शिवम से बैट छीन लिया और उस बैट से उसे जोर से मार दिया, जिससे शिवम वहीं बेहोश हो गया।

शिवम के बेहोश होने पर वे तीनों घबरा गए और उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लेकर गए, जहां शिवम को मृत लाया घोषित कर दिया गया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद आकाश के खिलाफ गैर-इरादन हत्या का मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, सागरपुर, क्रिकेट, दिल्‍ली पुलिस, South West Delhi, Sagarpur, Cricket, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com