विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2020

दिल्ली: कड़कड़डूमा इलाके से गायब हुए कारोबारी का मिला शव, हत्या का केस दर्ज

10 जून की सुबह कारोबारी गौरव बंसल का शव एक पेड़ से बंधा हुआ मिला. उनके दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए थे. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली: कड़कड़डूमा इलाके से गायब हुए कारोबारी का मिला शव, हत्या का केस दर्ज
कारोबार में घाटे के कारण डिप्रेशन में थे गौरव बंसल, अब मिला शव- फाइल फोटो
दिल्ली:

दिल्ली का एक कारोबारी 9 जून को कड़कड़डूमा इलाके से गायब हुआ. उसकी पत्नी ने शिकायत दी कि उसका पति आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और कोई अनहोनी हो सकती है और इसके अगले ही दिन 10 जून की सुबह कारोबारी का शव एक पेड़ से बंधा हुआ मिला. उसके दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए थे. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

10 जून को आनंद विहार इलाके में रहने वाली शानू बंसल ने पुलिस में शिकायत दी कि उनके 37 साल के पति गौरव बंसल कड़कड़डूमा में किराने का थोक का काम करते हैं. 9 जून को वो दुकान गए लेकिन फिर लौटकर नहीं आए. गौरव कारोबार में घाटे के कारण डिप्रेशन में थे. उनका इलाज भी हुआ था.

गौरव ने फरवरी, 2020 में लाख का पर्सनल लोन लिया था. इसके बाद गौरव के क्रेडिट कार्ड से उनकी बिना जानकारी के 3.50 लाख की पेमेंट भी हुई थी. इसकी जानकारी मयूर विहार थाने में दी गई थी. गौरव का किसी से कोई झगड़ा नहीं था.

हालांकि, ये शिकायत देने के पहले ही 10 जून की सुबह करीब 8:30 बजे बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में एक झील के पास गौरव बंसल का शव एक पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ. उनके दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए थे. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो: बेरहमी से बीवी का कत्ल​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com