दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष इन दिनों दिल्ली के रिहायशी इलाकों में चलने वाले स्पॉ सेंटरों पर छापेमारी के अभियान में जुटी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने कई स्पा सेंटर्स पर छापा मारा जहां सामने आया कि मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. शुक्रवार को स्वाति मालीवाल एक बार फिर अपनी टीम के साथ दिल्ली में स्पा सेंटरों का खुलासा करने के लिए निकलीं. इस बार वो पहुंची रजौरी गार्डन स्थित टीडीआई मॉल में. स्वाति मालीवाल की अगुवाई में दिल्ली महिला आयोग की टीम जब टीडीआई मॉल में पहुंची तो जानकारी मिली की टीडीाई मॉल में एक दो नहीं बल्कि 35 स्पॉ सेंटर चलाए जा रहे हैं. स्वाति मालीवाल ने छापेमारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
नवीन जयहिंद के तप को लेकर 'आप' नेताओं के बीच हो रही खींचतान पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, कही यह बात...
TDI मॉल राजौरी गार्डन के स्पा में निरीक्षण करने पहुँची! हैरान कि इस मॉल में 35 स्पा हैं! पूरा बैंकॉक खुला है!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 6, 2019
पहुँचते ही स्पा पकड़ा जिसका लाइसेन्स न था। मॉल में हड़कंप मच गया, सभी स्पा मैनेजर, लड़की & लड़के भाग गए।
यहाँ भी लड़कों की मसाज बंद कमरे में लड़की करती हैं! शर्मनाक! pic.twitter.com/6jPv2U3M4T
वीडियो के अनुसार, जब DCW की टीम मॉल में पहुंची तो सभी स्पॉ सेंटर खाली दिखे, न तो वहां कोई ग्राहक दिखा और न ही किसी सेंटर पर कोई कर्मचारी. सभी सेंटरों के दरवाजे पूरी तरीके से बंद तक नहीं थे. यहां तक कि कमरे के एसी और लाइट्स तक ऑफ नहीं किए गए थे. लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि स्वाति मालीवाल के पहुंचने से कुछ देर पहले ही स्पा सेंटर के लोग वहां से भाग निकले थे.
अखबार में विज्ञापन दे 'घर में स्पा' के नाम पर चला रहे थे सेक्स रैकेट, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
ये बैंकॉक नही दिल्ली के क्रॉसरिवर मॉल का ‘डे वन' स्पा है। नंगे आदमी अंदर से बंद कमरों में लड़की के साथ ग़लत काम करते हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 5, 2019
जब उनसे पूछो की क्या उनको अच्छा लगेगा अगर कोई महिला जिससे वो प्यार करते हैं, ऐसा काम करे तो उनपे कोई जवाब नही है!
इस 1 मॉल में दर्जनो स्पा है। शर्मनाक! pic.twitter.com/IneZpeu0qp
मॉल में चल रहा था सैक्स रैकेट, पुलिस थी अनजान; फिर कुछ ऐसे हुआ भंडाफोड़
इससे पहले भी स्वाति मालीवाल और उनकी टीम ने मसाज सेंटरों का निरीक्षण किया था, जहां कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आए थे. एक मसाज सेंटर में तो स्पा सेंटर का मालिक ही महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला था. दिल्ली महिला आयोग के इस अभियान की तारीफ खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर चुके हैं.
Video: जिसे मिला था बेस्ट तहसीलदार का अवार्ड, उसके घर से मिले 1 करोड़ रुपये नकद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं