विज्ञापन
This Article is From May 13, 2021

दिल्ली में 15 दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 14% हुई, ऑक्सीजन डिमांड भी घटी : मनीष सिसोदिया

Delhi Covid-19 Cases : उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, 'दिल्ली की ऑक्सीजन डिमांड घटकर 582 MT रोजाना हो गई है. हम ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि हमारा काम अब 582 MT रोजाना ऑक्सीजन सप्लाई में चल जाएगा'

दिल्ली में 15 दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 14% हुई, ऑक्सीजन डिमांड भी घटी : मनीष सिसोदिया
Coronavirus Cases in Delhi : दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया.
नई दिल्ली:

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घट गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देश की राजधानी में रोजोना की ऑक्सीजन डिमांग भी कम हुई है. उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया ने बताया, 'दिल्ली की ऑक्सीजन डिमांड घटकर 582 MT रोजाना हो गई है. हम ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि हमारा काम अब 582 MT रोजाना ऑक्सीजन सप्लाई में चल जाएगा, हमें हमारे कोटे से ज्यादा जो ऑक्सीजन मिल रही है उसको आप अन्य राज्यों को दे सकते हैं.' साथ ही उन्होंने कहा, पिछले 24 से 48 घंटे में बहुत मुश्किल से किसी अस्पताल से ऑक्सीजन के लिए इमरजेंसी कॉल आ रहा है.

उन्होंने कहा, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए थे कि दिल्ली को रोजाना 700 MT ऑक्सीजन सप्लाई करें. जबकि केंद्र सरकार केवल 1 दिन ही 700 MT ऑक्सीजन दिल्ली को दे पाई थी. 

कोरोना : महाराष्ट्र में 15 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, 1 जून सुबह 7 बजे तक रहेगा लागू

इसके साथ ही उन्होंने बताया, 15 दिन पहले दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट करीब 35% पहुंच गया था. अब पॉजिटिविटी रेट क़रीब 14 फ़ीसदी आ चुका है, नए मामले 10, 400 आ गए हैं. अस्पतालों में बेड भी खाली हुए हैं. 

कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच 12-16 हफ्ते का अंतर हो, सरकारी पैनल की सिफारिश

पिछले 24 घंटे में पूरे देश में आए नए मामलों की बात करें तो कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है. 37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83.26 प्रतिशत हो गई है.

कोविड-19 : एक दिन में 3.62 लाख नए मामले आए सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com