विज्ञापन
This Article is From May 13, 2021

कोरोना : महाराष्ट्र में 15 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, 1 जून सुबह 7 बजे तक रहेगा लागू

Maharashtra Extends Lockdown : देश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे. मौत के मामले भी सबसे ज्यादा वहीं से आ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 816 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है.

कोरोना :  महाराष्ट्र  में 15 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, 1 जून सुबह 7 बजे तक रहेगा लागू
Maharashtra Extends Restrictions till 1st June : अब 1 जून 2021 सुबह 7 बजे तक पाबंदी लागू रहेंगी.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर के बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. अब 1 जून 2021 सुबह 7 बजे तक पाबंदी लागू रहेंगी. महाराष्ट्र में अब किसी भी ट्रांसपोर्ट मोड से प्रवेश करने के लिए RTPCR की 48 घन्टे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी. बता दें, देश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे. मौत के मामले भी सबसे ज्यादा वहीं से आ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 816 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है. इसके बाद कर्नाटक में 516, उत्तर प्रदेश में 326, दिल्ली में 300, तमिलनाडु में 293, पंजाब में 193, हरियाणा में 165, राजस्थान में 164, छत्तीसगढ़ में 153, पश्चिम बंगाल में 135, उत्तराखंड में 109 और गुजरात में 102 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 

आदेश के अनुसार, अब राज्य में परिवहन के किसी भी माध्यम से आने वाले व्यक्ति को संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली ‘आरटी-पीसीआर' रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो. आदेश के अनुसार, ‘संवेदनशील क्षेत्रों' (जहां संक्रमण के मामले अधिक हैं) से आने वाले लोगों पर लगी सभी पाबंदियां अब देश के हर राज्य से आने वाले लोगों पर लागू होगी.

उसके अनुसार, माल वाहकों के मामले में, ऐसे वाहनों में दो से अधिक लोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. यदि ये महाराष्ट्र के बाहर से आ रहे हैं, तो उन्हें संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली ‘आरटी-पीसीआर' रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो और यह सात दिन तक ही मान्य होगी.

पिछले 24 घंटे में पूरे देश में आए नए मामलों की बात करें तो कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है.

कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच 12-16 हफ्ते का अंतर हो, सरकारी पैनल की सिफारिश

कोविड-19 : एक दिन में 3.62 लाख नए मामले आए सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com