देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है. दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट (Delhi coronavirus hotspots) यानी कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 71 हो गई है. इससे पहले शुक्रवार रात तक दिल्ली में 68 हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन थे. सरकार ने तीन नए हॉटस्पॉट जोन की पहचान की है, इनमें इजराइल कैंप, रंगपुरी पहाड़ी; बुधनगर इंद्रपुरी और ईए ब्लॉक, इंद्रपुरी शामिल हैं.
इससे पहले कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों (हॉटस्पॉट) की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 68 हो गई थी . गुरुवार को शहर में ऐसे 60 इलाके थे. 8 और ऐसे इलाकों की घोषणा के साथ ही संबंधित जिला अधिकारियों ने उन इलाकों को सील करना शुरू कर दिया है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके. सरकार की तरफ से शुक्रवार को जिन 8 नए इलाकों को हॉटस्पॉट बनाया गया है वो हैं संगम विहार गली नम्बर 26 और 27,तुगलकाबाद एक्सटेंशन 3, C-105, हरि नगर, B-333 , हरि नगर,C-785, कैम्प नंबर 2, नांगलोई, RZ-168, k-2 block, निहाल विहार, 153/B, सावित्री नगर, मालवीय नगर, K- Block, जहांगीरपुरी के कुछ इलाके शामिल है. दिल्ली में जिन जगहों को अब तक हॉटस्पॉट बनाया गया है उसकी लिस्ट आप देख सकते हैं.
वहीं, दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1700 के पार पहुंच गया है. यहां अब तक कुल 1707 मरीज़ संक्रमित पाए गए हैं. इस वायरस के संक्रमण से अब तक यहां 42 लोगों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं