दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे के खिलाफ 10 लाख लोगों के दस्तखत इकट्ठा करने के लिए दिल्ली कांग्रेस की ओर से चलाया गया तीन दिवसीय अभियान बुधवार को संपन्न हो गया।
कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रहे इजाफे के लिए केंद्र की बीजेपी और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और सवाल किया कि 'जब ईंधन की दरें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम हुई हैं, तो भारत में ये कीमतें क्यों बढ़ाई जा रही हैं'।
दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 58 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक गिर गई है। यदि उत्पाद शुल्क और वैट वापस ले लिए जाएं तो दिल्ली में पेट्रोल 38 रुपये और डीजल 30 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचे जा सकते हैं।'
माकन ने कहा, 'मोदी और केजरीवाल टैक्स से कीमतें बढ़ गई हैं और लोगों को पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतें चुकाकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रहे इजाफे के लिए केंद्र की बीजेपी और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और सवाल किया कि 'जब ईंधन की दरें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम हुई हैं, तो भारत में ये कीमतें क्यों बढ़ाई जा रही हैं'।
दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 58 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक गिर गई है। यदि उत्पाद शुल्क और वैट वापस ले लिए जाएं तो दिल्ली में पेट्रोल 38 रुपये और डीजल 30 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचे जा सकते हैं।'
माकन ने कहा, 'मोदी और केजरीवाल टैक्स से कीमतें बढ़ गई हैं और लोगों को पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतें चुकाकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पेट्रोल, डीजल, दिल्ली कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी, अजय माकन, Congress, 10 Lakh Signatures, Petrol Price, BJP, AAP, Ajay Maken, Diesel