
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय और सत्येंद्र जैन के धरने का आज चौथा दिन है. वो एलजी दफ़्तर में डटे हुए हैं. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया आमरण अनशन पर हैं. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है और दिल्ली की समस्याओं से अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में हस्ताक्षेप करें और इसे सुलझाए. इससे पहले धरने को एलजी अनिल बैजल ने बेतुका बताया है और उन्होंने गृह मंत्री से मुलाकात की. वहीं आम आदमी पार्टी ने बुधवार शाम में मार्च निकालकर नाराज़गी जताई.
BJP का आरोप, AAP सरकार ने धरने से घबराकर CM ऑफिस के टॉयलेट पर लगाया ताला
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि 3 महीने से दिल्ली के IAS अफ़सर हड़ताल पर है और मंत्रियों की बैठकों में IAS अफ़सर आते नहीं हैं. इससे दिल्ली की जनता के कई काम प्रभावित हो रहे. भारत के इतिहास में पहली बार IAS हड़ताल पर है और दिल्ली सरकार के अधीन होते तो 24 घंटे में हड़ताल ख़त्म हो जाती लेकिन इन पर केंद्र और एलजी का नियंत्रण है. उनसे बार-बार गुहार के बाद भी एलजी हड़ताल ख़त्म नहीं करा रहे.
दिल्ली : धरना दे रहे अरविंद केजरीवाल को ममता बनर्जी का समर्थन मिला
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. पहले हर 15 दिनों में प्रदूषण की समीक्षा और प्लानिंग बैठक होती थी लेकिन आईएएस अधिकारियों की हड़ताल की वजह से पिछले 3 महीनों से मीटिंग नहीं हो पाई है. पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा कि अब लोग कहने लगे हैं कि हड़ताल केंद्र, एलजी की साज़िश है. आप तुरंत हड़ताल ख़त्म कराएं ताकि काम शुरू हो सके.
EXCLUSIVE: केजरीवाल बोले, 'बॉस' के आदेश पर काम कर रहे हैं LG, मेरे पास कोई चारा नहीं बचा था
केजरीवाल ने ट्वीट करके आरोप लगाया है कि मेरा भाई पुणे से मुझसे मिलने आया. उसको मुझसे मिलने नहीं दिया गया. ये तो ग़लत है. इससे पहले बुधवार सुबह केजरीवाल ने एक ट्वीट कर दिल्लीवालों को गुड मॉर्निंग कहा. उन्होंने कहा कि आख़िर दिल्ली वाले क्या मांग रहे हैं. IAS अफ़सरों की हड़ताल ख़त्म करा, राशन की डोरस्टेप डिलिवरी लागू करो, नहीं होना चाहिए ये? दुनिया में कोई कह सकता है कि ये नहीं होना चाहिए?, फिर ये लोग क्यों नहीं कर रहे? आज चौथा दिन है. इनकी मंशा ठीक नहीं लग रही.
VIDEO: दिल्ली में धरने की सियासत
BJP का आरोप, AAP सरकार ने धरने से घबराकर CM ऑफिस के टॉयलेट पर लगाया ताला
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि 3 महीने से दिल्ली के IAS अफ़सर हड़ताल पर है और मंत्रियों की बैठकों में IAS अफ़सर आते नहीं हैं. इससे दिल्ली की जनता के कई काम प्रभावित हो रहे. भारत के इतिहास में पहली बार IAS हड़ताल पर है और दिल्ली सरकार के अधीन होते तो 24 घंटे में हड़ताल ख़त्म हो जाती लेकिन इन पर केंद्र और एलजी का नियंत्रण है. उनसे बार-बार गुहार के बाद भी एलजी हड़ताल ख़त्म नहीं करा रहे.
दिल्ली : धरना दे रहे अरविंद केजरीवाल को ममता बनर्जी का समर्थन मिला
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. पहले हर 15 दिनों में प्रदूषण की समीक्षा और प्लानिंग बैठक होती थी लेकिन आईएएस अधिकारियों की हड़ताल की वजह से पिछले 3 महीनों से मीटिंग नहीं हो पाई है. पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा कि अब लोग कहने लगे हैं कि हड़ताल केंद्र, एलजी की साज़िश है. आप तुरंत हड़ताल ख़त्म कराएं ताकि काम शुरू हो सके.
"Delhi facing unprecedented situation, Request you to get IAS officers to end strike"- CM @ArvindKejriwal to PM @narendramodi#DelhiWithKejriwal pic.twitter.com/RMzw9Cjmgt
— AAP (@AamAadmiParty) June 14, 2018
EXCLUSIVE: केजरीवाल बोले, 'बॉस' के आदेश पर काम कर रहे हैं LG, मेरे पास कोई चारा नहीं बचा था
केजरीवाल ने ट्वीट करके आरोप लगाया है कि मेरा भाई पुणे से मुझसे मिलने आया. उसको मुझसे मिलने नहीं दिया गया. ये तो ग़लत है. इससे पहले बुधवार सुबह केजरीवाल ने एक ट्वीट कर दिल्लीवालों को गुड मॉर्निंग कहा. उन्होंने कहा कि आख़िर दिल्ली वाले क्या मांग रहे हैं. IAS अफ़सरों की हड़ताल ख़त्म करा, राशन की डोरस्टेप डिलिवरी लागू करो, नहीं होना चाहिए ये? दुनिया में कोई कह सकता है कि ये नहीं होना चाहिए?, फिर ये लोग क्यों नहीं कर रहे? आज चौथा दिन है. इनकी मंशा ठीक नहीं लग रही.
VIDEO: दिल्ली में धरने की सियासत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं