
छोटा राजन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को मारने की साजिश में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम जुनैद, मनीष, रॉजर और यूनुस हैं। पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपी दिल्ली एनसीआर के रहने वाले हैं। सभी आरोपी दाऊद इब्राहिम के गुर्गे छोटा शकील के कहने पर छोटा राजन को मारने की साजिश रच रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इनके पास से 9mm पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं।
पहले ड्राइवर को फिर राजन को मारने की तैयारी
पुलिस के मुताबिक, छोटा राजन के भारत आने से पहले भी छोटा शकील कई देशों में राजन को मरवाने की कोशिश करता रहा है। पकड़े गए सभी आरोपी इंटरनेट के जरिये छोटा शकील के संपर्क में थे। पहले ये लोग छोटा राजन के ड्राइवर को मारने की कोशिश में थे, उसके बाद छोटा राजन को मारने की तैयारी थी।
तिहाड़ को छोटा राजन की सुरक्षा बढ़ाने को कहा
पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस का दावा है की छोटा राजन की कोर्ट में पेशी तिहाड़ जेल में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये होती है ऐसे में उसे मार पाना मुश्किल है। हालांकि पुलिस ने तिहाड़ प्रशासन को पत्र लिखकर छोटा राजन की सुरक्षा और बढ़ाने के लिए कहा है।
पहले ड्राइवर को फिर राजन को मारने की तैयारी
पुलिस के मुताबिक, छोटा राजन के भारत आने से पहले भी छोटा शकील कई देशों में राजन को मरवाने की कोशिश करता रहा है। पकड़े गए सभी आरोपी इंटरनेट के जरिये छोटा शकील के संपर्क में थे। पहले ये लोग छोटा राजन के ड्राइवर को मारने की कोशिश में थे, उसके बाद छोटा राजन को मारने की तैयारी थी।
तिहाड़ को छोटा राजन की सुरक्षा बढ़ाने को कहा
पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस का दावा है की छोटा राजन की कोर्ट में पेशी तिहाड़ जेल में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये होती है ऐसे में उसे मार पाना मुश्किल है। हालांकि पुलिस ने तिहाड़ प्रशासन को पत्र लिखकर छोटा राजन की सुरक्षा और बढ़ाने के लिए कहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं