विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

CBSE नतीजा : दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ा, केजरीवाल खुश

CBSE नतीजा : दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ा, केजरीवाल खुश
नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं के शनिवार को घोषित नतीजों में निजी स्कूलों को पीछे छोड़ दिया।

सरकारी स्कूलों में उतीर्ण प्रतिशत 88.98 प्रतिशत रहा, जबकि निजी स्कूलों में 86.7 प्रतिशत रहा। राष्ट्रीय राजधानी में लड़कियों ने 91.71 प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कों की सफलता दर दिल्ली में 82.51 प्रतिशत रही।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, 'काफी खुशी है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्रों ने बेहतर किया है।' उन्होंने 99.4 प्रतिशत अंक लाने वाली ऑल इंडिया टॉपर सुकृति गुप्ता को भी बधाई दी।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने भी ट्वीट किया, 'दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया। लाजवाब... दिल्ली की शिक्षा टीम। मुझे मेरी टीम पर गर्व है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, सरकारी स्कूल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई, निजी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, CBSE Result 2016, Delhi, Govt Schools, Private Schools, Arvind Kejirwal, Manish Sisodia