विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

सीबीआई ने 10,000 रुपये रिश्‍वत लेने के आरोप में दिल्ली मेट्रो के अधिकारी को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने 10,000 रुपये रिश्‍वत लेने के आरोप में दिल्ली मेट्रो के अधिकारी को गिरफ्तार किया
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: दिल्ली के बदरपुर मेट्रो स्टेशन पर दो दुकानों के लिए आवंटन पत्र जारी करने के मामले में एक शिकायतकर्ता से कथित रूप से 10,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है जो राष्ट्रीय राजधानी स्थित मेट्रो भवन में बिजनेस प्रोजेक्ट-1 दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का प्रबंधक था। उन्होंने बताया कि कुमार ने आवंटन पत्र जारी करने के एवज में एक शिकायतकर्ता से रिश्वत के तौर पर कथित रूप से 20,000 रुपये की मांग की थी।

मध्‍य प्रदेश में भी बैंक मैनेजर गिरफ्तार
एक अन्य मामले में सीबीआई ने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बैंक ऑफ इंडिया के डोडी शाखा के प्रबंधक को 15,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक विज्ञप्ति के अनुसार, शाखा प्रबंधक आनंद श्रीवास्तव ने एक शिकायतकर्ता को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1.18 लाख रुपये के ऋण को मंजूरी देने और उसे जारी करने के एवज में 15,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शाखा प्रबंधक के खिलाफ शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया। सीबीआई ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली मेट्रो, बदरपुर मेट्रो स्‍टेशन, डीएमआरसी अधिकारी, भ्रष्‍टाचार का अरोप, रिश्‍वत, Delhi Metro, Badarpur Metro, DMRC Officer, Corruption Allegations