विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

CCTV में कैद: खुद के पास बाइक नहीं थी तो दूसरों के वाहनों में लगा देता था आग

CCTV में कैद: खुद के पास बाइक नहीं थी तो दूसरों के वाहनों में लगा देता था आग
नई दिल्ली: दिल्ली के कापसहेड़ा गांव में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो दूसरों की बाइक और कार को आग के हवाले कर देता था। 28 मई को भी इस शख्स ने तड़के 3 बजे गांव में आए एक शख़्स की बाइक में आग लगा दी। देखें वीडियो

घरों तक पहुंच गई आग
देखते ही देखते आग फैल गई और आस-पास की तीन और बाइक और तीन स्कूटी जलकर ख़ाक हो गईं। आग पास की दो मंज़िला इमारत तक पहुंच गई। आग की भनक लगते ही घर में सो रहे लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से भागे।
 

सीसीटीवी में कैद हुआ शख्स
बाइक में आग लगाते हुए यह शख़्स सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी लोगों की बाइक और कार में इसलिए आग लगा रहा था, क्योंकि उसके पास बाइक नहीं थी और वह बाइक रखनेवालों से नफ़रत करता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, कार में आग, बाइक में आग, नजफगढ़, कापसहेड़ा बॉर्डर, Delhi, Car And Bike Set On Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com