नई दिल्ली:
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के चावला इलाके में दिल दहला देने वाली एक घटना में आंधी के कारण उड़कर आया टिन का एक टुकड़ा 13 वर्षीय लड़के की गर्दन पर लगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह घटना शाम उस समय हुई, जब अमित अपने दोस्तों के साथ मेला देखने गया था और वे लोग एक अस्थायी ढाबे में स्नैक्स खा रहे थे। तभी मेला परिसर की बाड़ में लगाया गया टिन का एक टुकड़ा तेज हवा के साथ उड़ कर आया।
दोस्त सही समय पर झुक गए
पुलिस ने बताया कि टिन का टुकड़ा उन लड़कों तक पहुंचा, लेकिन उसके दोस्त सही समय पर झुक गए, लेकिन अमित उसे नहीं देख पाया और वह टुकड़ा सीधे उसकी गर्दन पर लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
लापरवाही का मामला दर्ज
लड़के की गर्दन से तेजी से खून निकल रहा था और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
यह घटना शाम उस समय हुई, जब अमित अपने दोस्तों के साथ मेला देखने गया था और वे लोग एक अस्थायी ढाबे में स्नैक्स खा रहे थे। तभी मेला परिसर की बाड़ में लगाया गया टिन का एक टुकड़ा तेज हवा के साथ उड़ कर आया।
दोस्त सही समय पर झुक गए
पुलिस ने बताया कि टिन का टुकड़ा उन लड़कों तक पहुंचा, लेकिन उसके दोस्त सही समय पर झुक गए, लेकिन अमित उसे नहीं देख पाया और वह टुकड़ा सीधे उसकी गर्दन पर लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
लापरवाही का मामला दर्ज
लड़के की गर्दन से तेजी से खून निकल रहा था और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)