विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

दिल्ली में अब पेट्रोल की गाड़ियों में नहीं लगेगी CNG किट, सरकार ने लगाई रोक

दिल्ली में अब पेट्रोल की गाड़ियों में नहीं लगेगी CNG किट, सरकार ने लगाई रोक
प्रतीकात्मक चित्र
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीएनजी की घटिया फिटिंग की शिकायत पर लिया गया फैसला
हर महीने करीब 5 हजार पेट्रोल गाड़ियों में लगती थीं सीएनजी किट
फैसले से प्रभावित होंगे 500 से 600 वर्कशॉप
नई दिल्ली: दिल्ली में अगर आपके पास पेट्रोल गाड़ी है और आप उसे सीएनजी से चलाना चाहते हैं, तो अब ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। दिल्ली सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि पेट्रोल की गाड़ियों में अब सीएनजी फिटिंग नहीं हो सकती है। कंपनी से आने वाली सीएनजी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा। पेट्रोल गाड़ी में अलग से सीएनजी लगाने वालों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

दिल्ली में हर महीने करीब पांच हजार पेट्रोल गाड़ियों में सीएनजी लगाई जाती है, जिस पर अब पूरी तरह से रोक लग गई है। यही नहीं सीएनजी फिटिंग पर रोक लगने से अब दिल्ली की करीब 500-600 सीएनजी फिटिंग कराने वालों के वर्कशाप पर संकट गहरा गया है।

दरअसल सरकार को शिकायत मिली थी कि गाड़ियों में सीएनजी की घटिया फिटिंग होती है, जबकि लोगों से ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं। आमतौर पर अलग से सीएनजी किट लगाने वाले दुकानदार इसे लगाने के लिए लोगों से 20 से 30 हजार रुपये तक वसूलते थे। कई जगहों से शिकायतें मिल रही थीं कि घटिया सीएनजी किट लगाने के चलते दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इसी के चलते अब इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीएनजी किट, पेट्रोल गाड़ी, पेट्रोल कार, सीएनजी फिटिंग, दिल्ली सरकार, CNG Kit, Petrol Car, Petrol Vehicle, CNG Fitting, Delhi Government