
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजधानी दिल्ली में मंगलवार से ही ऑटो टैक्सी यूनियन हड़ताल पर थी
ऑटो टैक्सी यूनियनें ऐप आधारित कैब सेवाओं को बैन करने की मांग कर रहे थे
सरकार ने कैब सेवाओं के लिए नए नियम बनाने का आश्वसन दिया
दिल्ली सरकार में परिवहन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद ऑटो टैक्सी यूनियन हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने मोबाइल ऐप आधारित कैब पर नई नीति बनाने का आश्वसन दिया है। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से रजिस्टर्ड गाड़ियां अगर दिल्ली में ऑटो या टैक्सी के रूप में चलती हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी भरोसा दिलाया है। इस कार्रवाई में चालान और गाड़ियों को जब्त करना दोनों शामिल है।
गौरतलब है कि शहर में ऐप आधारित कैब सेवाओं को बैन करने की मांग को लेकर ऑटो टैक्सी यूनियन हड़ताल पर चले गए थे। यूनियन की संयुक्त कार्य समिति बुधवार सुबह से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी हुई थी। इस हड़ताल के कारण हजारों ऑटो एवं टैक्सियां सड़कों से दूर थी, जिससे रेलवे स्टेशनों, आईएसबीटी, हवाईअड्डे और मेट्रो स्टेशनों सहित विभिन्न जगहों पर यात्री फंसे रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं