विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2019

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल: संसद के पास ऑडी सवार ने किए स्टंट, तेज रफ्तार में लगाए कई चक्कर

जहां यह घटना हुई है वह जगह प्रधानमंत्री कार्यालय से कुछ कदम की दूरी पर ही है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा होता है.

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल: संसद के पास ऑडी सवार ने किए स्टंट, तेज रफ्तार में लगाए कई चक्कर
शनिवार सुबह चार बजे के करीब की है घटना
नई दिल्ली:

राजधानी के अतिसंवेदनशील इलाके में संसद के पास शनिवार तड़के 4 बजे एक सफेद रंग की ऑडी कार बेतरतीब तरीके से फर्राटा भरते हुए नजर आई. कार सवार ने विजय चौक पर कई चक्कर लगाए और स्टंट किए. ड्राईवर के गाड़ी चलाने के ढंग को देखते हुए और किसी अनहोनी की घटना से बचने के लिए आसपास के क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों और मीडिया कर्मियों को वहां से हटना पड़ा.  थोड़ी देर बाद गाड़ी वहां से चली गई. 


कार से कुचलकर घायल हुए बच्चे की मौत, फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करने वाला गिरफ्तार

जहां यह घटना हुई है वह जगह प्रधानमंत्री कार्यालय से कुछ कदम की दूरी पर ही है. यह इलाका हाई सिक्योरिटी जोन के अंतर्गत आता है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा होता है. फिलहाल यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस अब फुटेज के आधार पर गाड़ी का नंबर निकालकर आरोपी तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com