विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

केजरीवाल के 'हनुमान' कार्टून से सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

केजरीवाल के 'हनुमान' कार्टून से सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक कार्टून पोस्ट किया है। इस कार्टून में हनुमान जैसा दिख रहा रहा एक व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आश्वस्त कर रहा है कि लोगों का ध्यान अन्य ज्वलंत मुद्दों से हटाकर जेएनयू की तरफ कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर लोगों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री की जमकर आलोचना की।

केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस कार्टून को पोस्ट किया, जो आज एक राष्ट्रीय दैनिक में छपा हुआ है। कुछ मिनट के अंदर ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा कि केजरीवाल ने हनुमान का अपमान किया।

एक व्यक्ति ने हैदराबाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और 'धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए' उनके खिलाफ 'उपयुक्त कार्रवाई' किए जाने की मांग की।

यह है वह कार्टून जो केजरीवाल ने शेयर किया है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, अरविंद केजरीवाल, ट्विटर, कार्टून, नरेन्द्र मोदी, हनुमान, जेएनयू, Arvind Kejriwal, Twitter, Insulting Hanuman, Delhi, Cartoon, JNU