विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2018

9 दिन के धरने से बिगड़ी सीएम केजरीवाल की तबीयत, सभी मीटिंग रद्द

मुख्‍यमंत्री केजरीवाल मधुमेह या डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित इसलिए सुबह शाम एक एक घंटा की सैर और नियमित संतुलित खानपान वो रखते हैं जो कि धरने के धरने के नहीं हो सका, जिससे तबीयत खराब हुई.

9 दिन के धरने से बिगड़ी सीएम केजरीवाल की तबीयत, सभी मीटिंग रद्द
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों के मुताबिक, 9 दिन के धरने और तनाव के चलते केजरीवाल का सुबह शाम का सैर और खानपान की दिनचर्या बिगड़ गई, जिससे उनकी ब्लड शुगर बहुत बढ़ गया. केजरीवाल मधुमेह या डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित इसलिए सुबह शाम एक एक घंटा की सैर और नियमित संतुलित खानपान वो रखते हैं जो कि धरने के धरने के नहीं हो सका, जिससे तबीयत खराब हुई. इसलिए अब आज यानी बुधवार को होने वाली मुख्यमंत्री की सभी बैठक रद्द कर दी गई हैं यानी अब अधिकारियों के साथ 'सुरक्षा मुद्दे' की कोई बैठक आज नहीं होगी.

अरविंद केजरीवाल को इस धरने से क्या मिला?

मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी निवास से अपना 9 दिन का धरना खत्म किया था. केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली सरकार के IAS अधिकारियों ने मंत्रियों की बुलाई मीटिंग में आना शुरू कर दिया जो कि सरकार की जीत है. इसके बाद दिल्ली सरकार के अफसरों के संगठन ने केजरीवाल को खुली चिट्ठी लिखकर सुरक्षा देने के मुद्दे पर दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाने को कहा. इसके बाद बाद अटकलें थी कि हो सकता है मुख्यमंत्री बुधवार को IAS अफसरों के साथ वो महत्वपूर्ण बैठक बुला लें लेकिन तबीयत खराब होने के चलते अब कोई बैठक फिलहाल प्रस्तावित नहीं है.

यह केजरीवाल का नहीं, लोकतंत्र का सवाल है

आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी हाउस में अपना धरना खत्म कर दिया. धरना खत्म करने के बाद दिल्ली के सीएम ने कहा कि पिछले 9 दिनों का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा. हम 4 तो अंदर थे, आप सबने और सभी पार्टियों के सहयोग से जो आपने बाहर करिश्मा दिखाया, जनसैलाब सड़क पर उतरा, उसके बिना यह सब मुमकिन नहीं था. सभी साथियों और पार्टियों का आभार.

दिल्ली संकट पर राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा - जनता 'अराजकता' से परेशान, PM ने मूंदीं आंखें

वहीं धरने पर बैठे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तबीयत खराब होने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन केजरीवाल और गोपाल राय एलजी हाउस में ही जमे थे. सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को हालांकि बाद में अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.

VIDEO: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को खत्म किया धरना
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com