
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके पास से 21 पिस्टल और 40 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने उसे नए संशोधित कानून 25(8) आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है जिसमें 10 साल तक की सजा है.
दिल्ली में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 3686 नए मरीज आए सामने
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि एक कुख्यात आर्म्स सप्लायर साजिद दिल्ली और एनसीआर के अपराधियों को हथियार सप्लाई करने के लिए दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में आने वाला है. पुलिस ने जब उसे जाल बिछाकर पकड़ा तो उसके पास से 21 पिस्टल और 40 कारतूस बरामद हुए. साजिद राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है.
देश में प्लाज़्मा थेरेपी बंद करने के फ़ैसले के विरोध में उतरी दिल्ली की केजरीवाल सरकार
आरोपी ने बताया कि वो पिछले 4 साल से इसी धंधे में है,पहले वो ट्रक ड्राइवर था, इसी दौरान उसका संपर्क मध्य प्रदेश के धार में कुछ अवैध हथियार बनाने वाले लोगों से हो गया उसके बाद वो पहले मेवात और फिर दिल्ली और आसपास के इलाकों में हथियार सप्लाई करने लगा. उसे दिल्ली पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन कोरोना के चलते वो ज़मानत पर बाहर आ गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं