विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

दिसंबर तक दिल्ली के सभी घरों को मिल जाएगा पानी : केजरीवाल

दिसंबर तक दिल्ली के सभी घरों को मिल जाएगा पानी : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के 30-40 मोहल्लों में पीने के पानी की आपूर्ति हो रही है। बाकी बचे मोहल्लों में पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति की व्यवस्था दिसंबर तक कर दी जाएगी।

केजरीवाल ने मीडिया से कहा, 'अगले दिसंबर तक 30-40 मोहल्लों को छोड़कर सभी घरों में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।'

केजरीवाल ने साथ ही कहा कि मुफ्त पानी और पानी की सब्सिडी सीमित मात्रा में देने के बावजूद पिछले साल फरवरी में दिल्ली सरकार के कार्यभार संभालने के बाद से दिल्ली जल बोर्ड का राजस्व 176 करोड़ रुपये बढ़ गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पानी, पाइप लाइन, Delhi, Arvind Kejriwal, Water, Pipe Line
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com