विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

दिल्ली एयरपोर्ट से 14 किलो पार्टी ड्रग्स के साथ अफ्रीकी मूल की महिला गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट से 14 किलो पार्टी ड्रग्स के साथ अफ्रीकी मूल की महिला गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बुराड़ी में एक नाईजीरीयन मूल के शख्स से ली थी ड्रग्‍स
NCB ने महिला के खिलाफ जारी किया था लुक आउट सर्कुलर
ड्रग्स के सोर्स का पता लगाने में जुटी एनसीबी
नई दिल्‍ली: दिल्ली में लगातार बड़ी तादाद में पार्टी ड्रग्स बरामद हो रही है। इस बार NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मेथाक़ोलीन नाम की एक पार्टी ड्रग्स के साथ 42 साल की एक अफ्रीकी मूल की महिला को गिरफ्तार किया है। ये महिला 15 किलो मेथाक़ोलीन ड्रग्स अपने लगेज बैग में छिपा कर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से अफ्रीका जाने वाली थी।

NBC के जोनल डायरेक्टर रोहित शर्मा के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ रुपये कीमत की ये ड्रग्स की खेप इस महिला ने बुराड़ी में एक नाईजीरीयन मूल के शख्स से ली थी।

बताया जा रहा है कि ये लेडी ड्रग्स के धंधे से काफी वक़्त से जुड़ी है और साल 2015 से अब तक करीब 12 बार इंडिया आ चुकी है। NCB को तकनीकी सर्विलांस के जरिये इस लेडी की लगातार इंडिया में हो रही गतिविधि पर शक था और उसी के बाद NCB ने महिला के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर रखा था।

इस मामले में नाइजीरिया के एक शख्स की NCB तलाश कर रही है। ये वो शख्स है जिसके जरिये ड्रग्स की ये खेप पहले पकड़े गए दूसरे नाइजीरियन तक पहुंची और उसके बाद इस महिला तक पहुंची। NCB इस ड्रग्स के सोर्स का पता लगाने में जुटी है। वहीं महिला से पूछताछ कर ये भी पता लगाया जा रहा है कि‍ दिल्ली में ड्रग्स के धंधे में कितने लोगों से संपर्क में थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली पुलिस, पार्टी ड्रग्स, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एनसीबी, अफ्रीकी मूल की महिला, Delhi Police, Party Drugs, Narcotics Control Bureau, NCB, African Woman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com