
एक क्लिनिक में सीएम केजरीवाल (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोहल्ला क्लिनिक की जांच रिपोर्ट पूरी तरह गलत
बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आरोप, कई रिपोर्ट गलत निकल रही हैं
महिला के पति की शिकायत पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
पैथॉलॉजी टेस्ट में पता चला थैलेसीमिया नहीं
इस रिपोर्ट को देखकर गर्भवती महिला के पति मुकेश के होश फाख्ता हो गए। थैलेसीमिया की जांच बहुत मंहगी होती है। इसी के चलते मुकेश कुछ दिन तक हैरान-परेशान घूमते रहे। किसी तरह पैसे इकट्ठे करके जब उन्होंने लाल पैथॉलॉजी से टेस्ट कराया तो पता लगा कि गर्भवती महिला को थैलेसीमिया था ही नहीं। लाल पैथॉलॉजी ने यह भी कहा कि मोहल्ला क्लिनिक की जांच रिपोर्ट पूरी तरह गलत है।

आम आदमी क्लिनिक की जांच रिपोर्ट।
बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि यह कोई इकलौता मामला नहीं है, मोहल्ला क्लिनिक में इस तरह की कई जांच रिपोर्ट गलत निकल रही हैं। इस मामले में जब चार मई को पीड़ित गर्भवती महिला के पति मुकेश ने शिकायत की तो कोई कार्रवाई भी नहीं हुई। जब उसने स्वास्थ्य मंत्री से मिलने की कोशिश कि तो उसे मिलने भी नहीं दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक, गर्भवती महिला, थेलेसीमिया, दिल्ली सरकार, Delhi, Aam Aadmi Mohalla Clinic, Pregnant Woman, Delhi Government, AAP