विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2016

आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक : गर्भवती महिला को थैलेसीमिया ग्रस्त बता दिया!

आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक : गर्भवती महिला को थैलेसीमिया ग्रस्त बता दिया!
एक क्लिनिक में सीएम केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में रोहिणी सेक्टर 16 के मोहल्ला क्लिनिक में लापरवाही का एक अजीब मामला सामने आया है। मोहल्ला क्लिनिक के टेस्ट में एक गर्भवती महिला को थैलेसीमिया से ग्रस्त बता दिया गया। अगर गर्भवती महिला को थैलेसीमिया है तो बच्चे को भी थैलेसीमिया होना लगभग तय है।

पैथॉलॉजी टेस्ट में पता चला थैलेसीमिया नहीं
इस रिपोर्ट को देखकर गर्भवती महिला के पति मुकेश के होश फाख्ता हो गए। थैलेसीमिया की जांच बहुत मंहगी होती है। इसी के चलते मुकेश कुछ दिन तक हैरान-परेशान घूमते रहे। किसी तरह पैसे इकट्ठे करके जब उन्होंने लाल पैथॉलॉजी से टेस्ट कराया तो पता लगा कि गर्भवती महिला को थैलेसीमिया था ही नहीं। लाल पैथॉलॉजी ने यह भी कहा कि मोहल्ला क्लिनिक की जांच रिपोर्ट पूरी तरह गलत है।
 

आम आदमी क्लिनिक की जांच रिपोर्ट।

स्वास्थ्य मंत्री से मिलने नहीं दिया
बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि यह कोई इकलौता मामला नहीं है, मोहल्ला क्लिनिक में इस तरह की कई जांच रिपोर्ट गलत निकल रही हैं। इस मामले में जब चार मई को पीड़ित गर्भवती महिला के पति मुकेश ने शिकायत की तो कोई कार्रवाई भी नहीं हुई। जब उसने स्वास्थ्य मंत्री से मिलने की कोशिश कि तो उसे मिलने भी नहीं दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक, गर्भवती महिला, थेलेसीमिया, दिल्ली सरकार, Delhi, Aam Aadmi Mohalla Clinic, Pregnant Woman, Delhi Government, AAP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com