
बदरपुर में टोल प्लाज़ पर गोलीबारी हुई
नई दिल्ली:
बदरपुर इलाके में एक निजी कंपनी अजय आयुष का दफ्तर है जो बदरपुर टोल प्लाजा में पैसों के कलेक्शन के साथ साथ उसका हिसाब भी रखती है। रविवार सुबह कुछ लोग लूट के मकसद से यहां आए और कैशियर महिपाल और गार्ड मोहन को गोली मार दी। हांलाकि लूटेरे नकदी लूटने में कामयाब नही हो पाए लेकिन दोनों जख्मी कर्मचारियों की मौत हो गई।
घनी बस्ती के बीच 2 कमरे में चल रहे इस दफ्तर में न तो सीसीटीवी कैमरे हैं और न ही किसी तरह की खास सुरक्षा के इंतज़ाम। लेकिन हर रोज लाखों रुपये का टोल टैक्स यहीं रखा जाता था। शक इस दफ्तर के सामने रहने वाले दो लड़कों पर हैं जो दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। वहीं एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि टोल कलैक्शन का जिम्मा एक और प्राइवेट कंपनी का है इसलिए उनकी ओर से इस मामले में कोई लापरवाही नहीं हुई है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान तो कर ली है लेकिन फिलहाल वह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
घनी बस्ती के बीच 2 कमरे में चल रहे इस दफ्तर में न तो सीसीटीवी कैमरे हैं और न ही किसी तरह की खास सुरक्षा के इंतज़ाम। लेकिन हर रोज लाखों रुपये का टोल टैक्स यहीं रखा जाता था। शक इस दफ्तर के सामने रहने वाले दो लड़कों पर हैं जो दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। वहीं एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि टोल कलैक्शन का जिम्मा एक और प्राइवेट कंपनी का है इसलिए उनकी ओर से इस मामले में कोई लापरवाही नहीं हुई है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान तो कर ली है लेकिन फिलहाल वह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं