विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

18 साल की युवती की डेंगू से मौत, दिल्ली में इस साल अब तक बीमारी के 90 मामले आए

18 साल की युवती की डेंगू से मौत, दिल्ली में इस साल अब तक बीमारी के 90 मामले आए
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंगलवारी को जारी हुए अाधिकारिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा।
21 जुलाई को हुई थी 18 वर्षीय युवती की मौत।
दिल्ली में अब तक डेंगू के 90 मामले सामने आए।
नई दिल्ली: दिल्ली में इस मौसम में डेंगू से होने वाली मौत का पहला मामला सामने आया है। 18 साल की एक किशोरी की मौत पिछले सप्ताह हो गई, जिसका खुलासा मंगलवार को एक आधिकारिक रिपोर्ट से हुआ। उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके की फरहीन ने लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में 21 जुलाई के अंतिम सांस ली, यहां उसका इलाज चल रहा था।

पीड़िता के पिता के अनुसार, उनकी बेटी में बुखार में कमी-ज्यादा तथा उल्टी जैसे डेंगू के लक्षण मिलने के बाद उसे दिल्ली सरकार के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उसकी जांच की, जिसका टेस्ट पॉजीटिव आया है।

पीड़िता के पिता ने कहा, "हमारी बेटी को केवल इंजेक्शन देकर छोड़ दिया गया, जिसके कारण उसकी स्थिति और भी खराब हो गई। इसके बाद उसे एलएनजेपी अस्पताल में 20 जुलाई की रात को भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने काफी कोशिश की, लेकिन अगली सुबह उसकी मौत हो गई।"

दिल्ली में अब तक डेंगू के 90 मामले दर्ज किए गए हैं।



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेंगू, दिल्ली में डेंगू, डेंगू से मौत, Dengue, Dengue In Delhi, Death Due To Dengue