विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

दिल्ली : तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, 10 हिरासत में; आईईडी भी बरामद की गई

दिल्ली : तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, 10 हिरासत में; आईईडी भी बरामद की गई
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में जैश ए मोहम्मद के संदिग्ध आतंकवादी।
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम साजिद, शाकिर और समीर बताए गए हैं। इसके अलावा 10 अन्य संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। गिरफ्तार आतंकी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान इन संदिग्धों से आईईडी भी बरामद की हैं।

पुलिस की 12 टीमों ने की छापामारी
पुलिस की 12 टीमें अलग-अलग शहरों में छापामारी करके अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि इनके और कौन से साथी भारत में हैं और उनका यहां आने का मकसद क्या है?

पुख्ता जानकारी मिलने पर कार्रवाई का दावा
स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर के मुताबिक उनकी टीम को  मंगलवार को इनके बारे में पुख्ता जानकारी मिली तो दिल्ली के चांद बाग, गाजियाबाद के लोनी और यूपी के देवबंद इलाके में एक साथ छापेमारी की गई। दिल्ली के चांद बाग से 10, लोनी से दो और देवबंद से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया।

बम बनाने का पूरा सामान मौजूद
पुलिस के मुतबिक पकड़े गए सभी संदिग्ध जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के वीडियो देखते थे और उससे जुड़ा साहित्य पढ़ते थे। पुलिस छह माह से लगातार इन पर नजर रखे हुए थी। इस मॉड्यूल का सरगना दिल्ली का साजिद है। उसने सभी लड़कों का ब्रेनवॉश किया और आपस में बातचीत के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया। मॉड्यूल के लोगों ने कई बार मीटिंग भी कीं। इन्होंने बम बनाना इंटरनेट पर सीखा। इनके पास ट्रिगर के अलावा बम बनाने का पूरा सामान मौजूद था।

भीड़ भरे इलाकों में हमले का इरादा था
पुलिस के मुताबिक आरोपी दिल्ली के बड़े मॉल,बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों पर हमला करने वाले थे। पुलिस का दावा है कि मंगलवार को बम बनाने के दौरान साजिद के चांदबाग के घर में धमाका हो गया जिससे उसके बांए हाथ की हथेली में चोट आई। जलने के निशान साजिद के घर की दीवार पर मिले जिनकी फोरेंसिक जांच चल रही है। हालांकि हिरासत में लिए गए लोगों कहना कि वे बेकसूर हैं। पुलिस ने इनके पास से 11 बैटरी, 2 टाइमर डिवाइस और 3 पाइप बरामद किए हैं।

रिजिजू ने दिल्ली पुलिस की पीठ थपथपाई
गृह राज्यमंत्री किरेण रिजिजू ने कहा कि पुलिस जानकारी के आधार पर कार्रवाई करती है। दिल्ली पुलिस ने अच्छी कार्रवाई की है।

पकड़े गए संदिग्धों के रिश्तेदारों का बयान
पकड़े गए संदिग्ध के एक रिश्तेदार मौलवी अहमद ने कहा कि मेरे बच्चों को उठाया है। वह बेकसूर है। रात 11 बजे आए थे। वहीं मोहम्मद आमिर ने कहा कि रात 11 बजे आए थे और मेरे भाई को उठाकर ले गए। हमने ले जाने का कारण पूछा तो बोले की पूछताछ करके छोड़ देंगे। उधर, शहजाद खान ने बताया कि मेरे छोटे भाई को उठाया है। वह मस्जिद से आया था। सोने जा रहा था। उसे कपड़े भी नहीं पहनने दिए। पुलिस के हाथ में राइफल थी।

पठानकोट हमले के लिए जैश जिम्मेदार
स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में जैश के कुछ आतंकवादी छुपे हुए हैं। गौरतलब है कि पठानकोट एयरबेस पर जो हमला हुआ है उसके लिए जैश को जिम्मेदार माना जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, जैश-ए-मोहम्मद, संदिग्ध गिरफ्तार, Delhi Police, Jaish E Mohammed