विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2022

पालतू कुत्‍ते ने बच्‍चे को काटा तो गलती मानने के बजाय उसके पिता को धमकाती दिखी 'डॉग मालकिन'

इससे पहले, सोमवार को लिफ्ट के भीतर एक पालतू कुत्‍ते के बच्‍चे को काटने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में पालतू कुत्‍ते को एक बच्‍चे पर झपटते और उसे काटते हुए देखा गया था.

पालतू कुत्‍ते ने बच्‍चे को काटा तो गलती मानने के बजाय उसके पिता को धमकाती दिखी 'डॉग मालकिन'
वीडियो क्लिप में महिला और बच्‍चे के पिता के बीच की बहस को सुना जा सकता है
नई दिल्‍ली:

गाजियाबाद की चार्म्‍स कैसल हाउसिंग सोसाइटी (Charms Castle housing society) में एक बच्‍चे को पालतू कुत्‍ते  के काटने से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में बच्‍चे के पिता और कुत्‍ते की मालकिन के बीच की बहस को देखा जा सकता है. बच्‍चे के पिता की ओर से किए गए दावे के अनुसार, बच्‍चे पर कुत्‍ते के हमले के बाद महिला को सोसाइटी के बेसमेंट में देखा जा सकता है. नई क्लिप में कुत्‍ते की मालकिन को अपार्टमेंट की बिल्डिंग में अपने 'पालतू' को घुमाते हुए देखा जा सकता है.  

वीडियो में बच्‍चे के पिता और महिला को एक-दूसरे से बहस करते सुना जा सकता है. वीडियो में व्‍यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि महिला अपनी गलती स्‍वीकार करने और अपने फ्लैट नंबर का खुलासा करने से इनकार कर रही है. 

इससे पहले, सोमवार को लिफ्ट के भीतर एक पालतू कुत्‍ते के बच्‍चे को काटने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में पालतू कुत्‍ते को एक बच्‍चे पर झपटते और उसे काटते हुए देखा गया था. इस दौरान पालतू कुत्‍ते की मालकिन भी नजर आ रही थी. जब महिला अपने पालतू को लेकर लिफ्ट में पहुंची तब बच्‍चा पहले से इसमें मौजूद था. जब बच्‍चा लिफ्ट से आगे बढ़ा, कुत्‍ते ने तेजी से आगे बढ़ते हुए उसे पैर में काट लिया. वीडियो में बच्‍चे को दर्द से कराहते हुए देखा जा सकता है लेकिन कुत्‍ते की मालकिन ने सब कुछ अपने सामने होने के बावजूद इस 'हमले' को लेकर चुप्‍पी साध ली. गाजियाबाद पुलिस ने बच्‍चे के पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया है. कए पुलिस अधिकारी ने बताया कि नंदीग्राम पुलिस स्‍टेशन में दर्ज की गई इस शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.  

* अशोक गहलोत पर सचिन पायलट का तीखा तंज- 'कम से कम एक-दूसरे पर कीचड़ न उछालें'
* पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, बीएसएफ जवानों ने भी दिया फायरिंग का जवाब
* भारी बारिश में पानी-पानी हुआ बेंगलुरु, घंटों ट्रैफिक में फंसे लोग, सड़कें-रिहायशी इलाके जलमग्न : 10 बड़ी बातें

AIIMS की कैंटीन में खाने के सात में से चार सैंपल हुए फेल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com