विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2017

क्या दिल्ली में भी उत्तर प्रदेश की तरह बनेगा एंटी रोमियो दस्ता? दिल्ली पुलिस का है यह जवाब

क्या दिल्ली में भी उत्तर प्रदेश की तरह बनेगा एंटी रोमियो दस्ता? दिल्ली पुलिस का है यह जवाब
दिल्ली पुलिस के जवान कार्रवाई करते हुए.. .(फाइल फोटो)
  • बीजेपी के जीत के बाद एक बार फिर एंटी रोमियो दस्ता एक्टिव हो गया है.
  • दिल्ली पुलिस ने इन अटकलों को खारिज किया है.
  • दिल्ली में नहीं बनेगा एंटी रोमियो दस्ता.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में बीजेपी के जीत के बाद एक बार फिर एंटी रोमियो दस्ता एक्टिव हो गया है और ऐसे में कहा जाने लगा कि दिल्ली पुलिस भी उत्तर प्रदेश जैसा एंटी रोमियो दस्ता शुरू करने पर विचार कर रही है. लेकिन, दिल्ली पुलिस ने इन अटकलों को खारिज किया है.

ऐसी खबरें थीं कि दिल्ली पुलिस ऐसे क्षेत्रों में गश्त के लिए महिला दस्ते लगाने पर विचार रही है जो महिला स्कूटर चालकों के लिए अनुकूल नहीं हैं. जहां पर महिलाओं और लड़कियों से ज्यादा छेड़खानी की खबरें आती हैं.

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने फिलहाल उत्तर प्रदेश जैसी किसी पहल से इनकार किया.

विशेष पुलिस आयुक्त (अभियान) एवं दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘‘फिलहाल ऐसे दस्ते का कोई प्रस्ताव नहीं है. दिल्ली पुलिस महिलाओं की सुरक्षा एवं पीछा करने के मुद्दे पर संवेदनशील है.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, महिला सुरक्षा, लड़कियों से छेड़खानी, उत्तर प्रदेश पुलिस, एंटी रोमियो दस्ता, Anti Romeo Squad, Delhi Police, Uttar Pradesh Police, Eveteasing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com