नई दिल्ली:
दिल्ली के रोहणी इलाके में एक 13 साल के लड़के की सीने में तेज दर्द के बाद मौत हो गई. उसके पिता ने पीटे जाने की वजह से बच्चे की मौत का शक जताया है. पुलिस उपायुक्त ऋषि पाल ने बताया कि कक्षा पांच का छात्र विशाल रोहिणी में एमसीडी स्कूल में पढ़ता था. उसे शनिवार देर रात सीने में तेज दर्द के बाद अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें
बच्चे के पिता रामबाबू ने बताया कि शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद विशाल तनाव में था और बेहद डरा हुआ लग रहा था. उन्होंने कहा कि लेकिन उसने घरवालों को पूरे दिन कुछ नहीं बताया और रात का खाना खाकर सोने चला गया. देर रात दो बजे उसे सीने में तेज दर्द हुआ. जब उसे अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया तो उसने अपनी मां को बताया कि स्कूल में तीन लड़कों ने उसे बुरी तरह पीटा था.
पुलिस ने बताया कि रोहिणी के बेगमपुर निवासी रामबाबू ने रविवार को तीन अज्ञात लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पाल ने कहा, "बच्चे के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं थे. पीसीआर को कोई काल भी नहीं की गई. लेकिन, पिता के अनुरोध पर बच्चे के शव के पोस्टमार्टम के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा.'
( इनपुट आईएनएस से )
ये भी पढ़ें
कब सुधरेगा सिस्टम : यहां भी नहीं मिली एंबुलेंस, पोती के शव को कंधे पर ला जाने पर हुआ मजबूर शख्स
शख्स ने फोन पर दी धमकी, 'हैलो, लाल किले को बम से उड़ाना है', पुलिस ने दबोचा तो उगला चौंकाने वाला सच
बच्चे के पिता रामबाबू ने बताया कि शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद विशाल तनाव में था और बेहद डरा हुआ लग रहा था. उन्होंने कहा कि लेकिन उसने घरवालों को पूरे दिन कुछ नहीं बताया और रात का खाना खाकर सोने चला गया. देर रात दो बजे उसे सीने में तेज दर्द हुआ. जब उसे अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया तो उसने अपनी मां को बताया कि स्कूल में तीन लड़कों ने उसे बुरी तरह पीटा था.
पुलिस ने बताया कि रोहिणी के बेगमपुर निवासी रामबाबू ने रविवार को तीन अज्ञात लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पाल ने कहा, "बच्चे के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं थे. पीसीआर को कोई काल भी नहीं की गई. लेकिन, पिता के अनुरोध पर बच्चे के शव के पोस्टमार्टम के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा.'
( इनपुट आईएनएस से )
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं