दिल्ली के छावला इलाके में एक लड़की का शव बेड के नीचे से बरामद हुआ. लड़की गुरुग्राम स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करती थी. इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. शक की सूई मकान में किराये पर रह रहे एक लड़के पर है.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह में छावला थाना में किसी ने फोन कर बताया कि कुतुब विहार में एक कमरे से बदबू आ रही है ,कमरे का दरवाजा बंद है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरा खोला तो बेड के नीचे एक लड़की का शव पड़ा हुआ था. उसकी हत्या की गई थी.
यह भी पढ़ें: बाइक चोरी का केस दर्ज कराया, फिर उसी बाइक से झपटमारी की 50 वारदातों को दिया अंजाम
शव की स्थिति से लग रहा था कि यह करीब दो दिन पुराना है. जांच में पुलिस को पता चला कि यह कमरा एक लड़के ने किराये पर ले रखा है जो हरियाणा के जींद का रहने वाला है. लड़का फिलहाल गायब है. जिस लड़की का शव मिला है वह यहां अक्सर आती थी. उसकी पहचान 26 साल की दिशा कुमारी के रूप में हुई, दिशा मालवीय नगर में किराए के कमरे में रहती थी और मूल रूप से झारखंड के बोकारो की रहने वाली थी.
दिशा गुरुग्राम स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करती थी,फरार युवक भी उसी कंपनी में काम करता था. पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी है.