विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2017

दिल्ली में 'आप' का मौजूदा पार्षद कांग्रेस में शामिल, अजय माकन ने कहा - और भी हैं 'संपर्क' में

दिल्ली में 'आप' का मौजूदा पार्षद कांग्रेस में शामिल, अजय माकन ने कहा - और भी हैं 'संपर्क' में
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के मौजूदा पार्षद अनिल मलिक का साथ मिलने से पार्टी में नया जोश भर गया है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम के नानकपुरा वार्ड से पार्षद मलिक का पार्टी में स्वागत करते हुए दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने कहा कि भाजपा और आप के कई नेता उनके संपर्क में हैं और पार्टी में शामिल होना चाहते हैं.

माकन ने कहा, हमें भाजपा और आप के अन्य नेताओं की ओर से संकेत मिल रहे हैं. हम उनकी क्षमता और स्थानीय प्रभाव पर विचार के बाद उन्हें कांग्रेस में शामिल होने की अनुमति देंगे.' मलिक के लिए यह 'घर वापसी' जैसा है. वह पिछले साल एसडीएमसी के नानकपुरा वार्ड उपचुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गए थे.

मलिक ने कहा, 'मैं यह सोचकर आप में शामिल हुआ था कि वहां कुछ नया करने को होगा, लेकिन वे भ्रष्टाचार के खिलाफ और लोकपाल के लिए लड़ाई को लेकर गंभीर नहीं हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव जीतने वाले आप के पांचों पाषर्दों को एमसीडी में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए प्रशिक्षण देने के लिए एक बैठक तक नहीं हुई.

उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों की बेहतर सेवा करने के संबंध में भी पार्टी नेतृत्व की ओर से कोई निर्देश नहीं मिले. मलिक को आगामी एमसीडी चुनाव में नानकपुरा वार्ड से ही टिकट मिलने की संभावना है, हालांकि माकन ने कहा कि उन्होंने बिना शर्त पार्टी में वापसी की है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अनिल मलिक, दिल्ली नगर निगम चुनाव, एमसीडी, पार्षद, अजय माकन, कांग्रेस, Anil Malik, Aam Aadmi Party, MCD, Ajay Maken, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com