विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2017

दिल्ली विधानसभा उपचुनाव : राजौरी गार्डन से राघव चड्ढा हो सकते हैं 'आप' उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा उपचुनाव : राजौरी गार्डन से राघव चड्ढा हो सकते हैं 'आप' उम्मीदवार
राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी का युवा चेहरा हैं और पंजाबी हैं, जो राजौरी गार्डन इलाके में फिट बैठता है...
  • 'आप' विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे से खाली हुई है यह सीट
  • राजौरी गार्डन सीट पर 'आप' की टक्कर मनजिंदर सिंह सिरसा से हो सकती है
  • दिल्ली की इस विधानसभा सीट पर 9 अप्रैल को उपचुनाव होना है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय खजांची राघव चड्ढा पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे से खाली हुई इस सीट पर 9 अप्रैल को उपचुनाव होना है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक राघव चड्ढा का नाम संभावितों में काफी आगे है और पार्टी जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेगी.

राघव चड्ढा पार्टी का युवा चेहरा हैं, और पंजाबी हैं, जो इस इलाके के हिसाब से फिट बैठता है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार की टक्कर पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा से होने की संभावना है, जो अकाली दल-बीजेपी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हो सकते हैं.

पंजाब और गोवा में अपेक्षित सफलता न मिलने के चलते पार्टी जल्द से जल्द इस क्षेत्र में अपना उम्मीदवार घोषित करके चुनाव प्रचार शुरू करना चाहती है. पंजाबी और सिख-बहुल यह सीट पार्टी के लिए बेहद अहम हो गई है, क्योंकि अगर पार्टी अपनी जीती हुई इस सीट से हार गई, तो इसके बहुत-से नकारात्मक संदेश नगर निगम चुनाव में जाएंगे, जो आम आदमी पार्टी और उसकी दिल्ली सरकार की सेहत के लिए अच्छी बात नहीं होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, Aam Aadmi Party, राजौरी गार्डन विधानसभा सीट, Rajouri Garden Assembly Constituency, राघव चड्ढा, Raghav Chadha, दिल्ली विधानसभा उपचुनाव, Delhi Assembly Byelection, अरविंद केजरीवाल सरकार, Arvind Kejriwal Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com