विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

PCR को आयुक्त के कार्यालय में बम होने की फर्जी कॉल मिली

पुलिस नियंत्रण कक्ष को किसी ने फोन करके दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय में बम लगाये जाने से जुड़ी गलत जानकारी दी.

PCR को आयुक्त के कार्यालय में बम होने की फर्जी कॉल मिली
प्रतीकात्मक फोटो
  • PCR को आयुक्त के कार्यालय में बम होने की फर्जी कॉल मिली
  • किसी ने कार्यालय में बम लगाये जाने की जानकारी दी थी
  • तलाशी अभियान में फर्जी कॉल होने की बात सामने आई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पुलिस नियंत्रण कक्ष को किसी ने फोन करके दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय में बम लगाये जाने से जुड़ी गलत जानकारी दी. पुलिस ने आज बताया कि पांच और छह नवंबर की दरम्यानी रात को किसी ने फोन करके दावा किया कि आयुक्त के कार्यालय में बम लगाया गया है. इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें फोन कॉल के फर्जी होने की बात निकलकर सामने आई.

VIDEO: चोरी के आरोप में बच्चे की बेरहमी से पिटाई
बाहरी दिल्ली में किसी स्थान से फोन किया गया था. इस बात का संदेह है कि किसी ने नशे में आकर और संभवत: किसी पुलिसकर्मी के घर के किसी सदस्य ने यह कॉल की हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com