विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2018

नोएडा: खुले में शौच करने पर अधिकारियों ने करवाई उठक-बैठक,लोग बोले-चालान काटो ये अधिकार किसने दिया

नोएडा प्राधिकरण के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग की टीम ने शनिवार को सेक्टर 18 में खुले में शौच करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया.

नोएडा: खुले में शौच करने पर अधिकारियों ने करवाई उठक-बैठक,लोग बोले-चालान काटो ये अधिकार किसने दिया
युवक से उठक-बैठक करवाते अधिकारी
नोएडा:

नोएडा प्राधिकरण के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग की टीम ने शनिवार को सेक्टर 18 में खुले में शौच करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया. प्राधिकरण कर्मचारियों द्वारा चालान काटने के साथ सामूहिक रूप से शौच करने वालों को उठक बैठक लगवाई. इसका वीडियो वायरल होने के साथ लोग में रोष व्यक्त करना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि खुले में शौच पर है पाबंदी पर चालान काटने का अधिकार प्राधिकरण के कर्मचारियों को है लेकिन सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक लगवा कर सजा देने का अधिकार किसने दिया, यह सबसे बड़ा सवाल है. प्राधिकरण की इस मनमानी ने अमानवीय चेहरे का उदाहरण दिया है.

खेती नहीं खेल का मैदान: सिर्फ क्रिकेटरों को ही नहीं, यहां किसानों को भी खूब भा रहा क्रिकेट...

स्वच्छ सर्वेक्षण के नाम पर नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा में खुले में शौच करने पर पाबंदी लगा दी है. शहर में अगर कोई भी व्यक्ति खुले में शौच या फिर लघुशंका करते हुए पकड़ा जा रहा है तो प्राधिकरण के कर्मचारी शौच करने वालों पर आर्थिक जुर्माना लगा रहे हैं. शनिवार को भी सेक्टर 18 में जांच अभियान चलाया गया और 800 रुपए का चालान भी काटा गया. 

नोएडा नमाज विवाद: पुलिस के विवादित नोटिस के बाद सामने आया वीडियो, मुस्लिमों से पूछा- यहां मस्जिद बनाओगे?

शनिवार की शाम को सेक्टर 18 में नोएडा प्राधिकरण की पीएचई टीम कर्मचारियों से पूछा गया कि वे चालान काटने के बजाय लोगों को से उठक बैठक क्यों करा रहा हैं. इस पर पीएचई कर्मचारियों ने कहा कि लोगों को सबक सिखाने के लिए उठक-बैठक कराई गई, जबकि संवैधानिक रूप से यह गलत है. सवाल यह है कि कार्रवाई के नाम पर प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी आखिर कब तक मनमानी करते रहेंगे.

Video: पार्क में कोई नहीं आया नमाज अदा करने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में Coronavirus वैक्सीनेशन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण
नोएडा: खुले में शौच करने पर अधिकारियों ने करवाई उठक-बैठक,लोग बोले-चालान काटो ये अधिकार किसने दिया
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com