विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

नोएडा : कार में लगी आग, सिविल इंजीनियर की जलकर मौत

नोएडा : कार में लगी आग, सिविल इंजीनियर की जलकर मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
नोएडा: नोएडा एक्सप्रेसवे पर बीती रात एक बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत में दोनों वाहनों में आग लग गई और कार में सवार एक सिविल इंजीनियर की जलकर मौत हो गई.

थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के डेल्टा सेक्टर में रहने वाले सिविल इंजीनियर दीपक उपाध्याय बीती रात को सेन्ट्रो कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. नोएडा एक्सप्रेसवे पर सवारी उतार रही एक बस में उनकी कार जा घुसी. बस के पिछले हिस्से में लगे सीएनजी सिलेण्डर में टक्कर के चलते जबरदस्त विस्फोट हुआ तथा कार व बस दोनों में आग लग गई. आग लगने की वजह से दीपक की कार में ही जलकर मौत हो गई.

घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची. उन्होंने आग पर काबू पाया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृत सेक्टर-150 स्थित ऐश कम्पनी में सिविल इंजीनियर के रूप में काम करता था. वह मूल रूप से यूपी के जनपद आजमगढ़ का रहने वाला था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा, दिल्ली-एनसीआर, कार में लगी आग, इंजीनियर की मौत, Noida Water Plants Sealed, Delhi-NCR, Car Fire, Engineer Died
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com