विज्ञापन

पेट्रोल पंप पर खड़ी कार बनी आग का गोला, आसमान में छाया धुएं का गुबार

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के टीला शाहबाजपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक कार अचानक से जलने लगी. कार सवार लोगों ने फौरन कार से उतरकर अपनी जान बचाई.

पेट्रोल पंप पर खड़ी कार बनी आग का गोला, आसमान में छाया धुएं का गुबार
  • गाजियाबाद के टीला शाहबाजपुर में पेट्रोल पंप पर खड़ी कार में अचानक आग लग गई थी.
  • कार सवार लोग तुरंत वाहन से उतरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे थे.
  • पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास तुरंत शुरू किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में उस वक्त एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक पेट्रोल पंप पर खड़ी कार में अचानक आग लग गई. अगर यह आग पेट्रोल पंप तक फैल जाती तो कोई भीषण घटना घट सकती थी.

यह घटना गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के टीला शाहबाजपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई. एक कार अचानक से जलने लगी. कार सवार लोगों ने फौरन कार से उतरकर अपनी जान बचाई.

पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. साथ ही, दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. दमकल विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया. दमकलकर्मियों की समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़े हादसे को टाल दिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com