विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2017

राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन 5 फरवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा

राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन 5 फरवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन 5 फरवरी को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन 5 फरवरी को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यह आम पर्यटकों के लिए 12 मार्च तक खुला रहेगा. इन पांच हफ्तों के दौरान इसे सोमवार को मेंटेनेंस के लिए बंद रखा जाएगा. इसे हर रोज सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक खोला जाएगा.

इस दौरान मुगल गार्डन के साथ-साथ स्प्रीचुअल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन और म्यूजिकल गार्डन भी आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को सालाना उद्यानोत्सव का शुभारंभ करेंगे.
 
mughal garden rashtrapati bhavan

राष्ट्रपति भवन के मुताबिक उद्यानोत्सव के दौरान इस साल गुलाब की दो नई वैराइटी को पहली बार सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा. इनका नामकरण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उनकी दिवंगत पत्नी सुव्रा मुखर्जी के नाम पर किया गया है. "प्रेसिडेंट प्रणब" और "सुव्रा मुखर्जी" नाम की इन नई वैराइटियों को पश्चिम बंगाल के पुष्पांजलि रोज़ नर्सरी के प्राणाबीर कुमार मेइटी और अशोक कुमार मेइटी ने विकसित किया है. इन्हें मुगल गार्डन में प्रदर्शित किया जाएगा.
 
mughal garden rashtrapati bhavan

तय किया गया है कि 10 मार्च को मुगल गार्डन को सिर्फ किसानों, विकलांगों, सैनिकों, अर्ध-सैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए खोला जाएगा. टैक्टाइल गार्ड नेत्रहीनों के लिए यह 10 मार्च को 11 बजे से 4 बजे तक खोला जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मुगल गार्डन, आम लोगों के लिए खुलेगा मुगल गार्डन, 5 फरवरी से 12 मार्च तक खुला रहेगा मुगल गार्डन, दिल्ली, President House, President Pranab Mukerjee, Mughal Garden, Mughal Garden Open For Public, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com