विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

नजीब मामले में जेएनयू के छात्रों ने प्रदर्शन किया

नजीब मामले में जेएनयू के छात्रों ने प्रदर्शन किया
जेएनयू का लापता छात्र नजीब अहमद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जेएनयू में एमएससी में पढ़ने वाले लापता छात्र नजीब पर कथित तौर पर हमला करने वालों के खिलाफ मामूली सजा और प्रदर्शनकारी छात्रों के धरना स्थल को लोहे के ग्रिल से घेरने पर विरोध जताते हुए छात्रों ने आज गुलदस्तों पर ‘‘नजीब कहां है?’’ लिखकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक खंड के बाहर प्रदर्शन किया.

धरना एवं प्रदर्शन के लिए छात्रों के संगठन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्रशासनिक खंड के स्थल को शनिवार देर रात लोहे के ग्रिल से घेर दिया गया था. बहरहाल, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने कहा कि नजीब मुद्दे पर वे उसी स्थान पर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जेएनयूएसयू के अध्यक्ष मोहित पांडे ने बताया, ‘‘हमने आज प्रदर्शन किया और गुलदस्तों का इस्तेमाल किया जिस पर हमने उनके (नजीब के) हमलावरों के खिलाफ मामूली सजा के विरोध में प्रतीक के तौर पर ‘नजीब कहां है’ लिखा था.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, जेएनयू छात्र नजीब अहमद, छात्रों का प्रदर्शन, जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय, JNU, Nazeeb Ahamad, Students Protest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com