विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2017

नोएडा : अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

नोएडा : अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
फाइल फोटो
नोएडा: थाना कासना पुलिस ने तमंचा बनाने वाली एक कंपनी का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से बने हुए 6 देशी तमंचे व अधबने दर्जनभर तमंचा बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुजाता सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को एक सूचना के आधार पर थाना कासना पुलिस ने सिग्मा 4 में छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री चला रहे इसरार और कुर्बान को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बने हुए 6 तमंचे, अधबने दर्जन भर तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण और सामग्री बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को आपूर्ति के लिए तमंचा बना रहे थे. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किन-किन नेताओं के इनसे संपर्क थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा, अवैध हथियार फैक्ट्री, तमंचा फैक्ट्री, Noida, Illegal Arms Factory, Pistol Factory
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com