विज्ञापन
This Article is From May 31, 2017

दिल्ली-एनसीआर में बारिश, भीषण गर्मी से मिली लोगों को राहत

दिल्ली-एनसीआर में मौसम काफी सुहावना हो गया है और कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई है. इससे गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश, भीषण गर्मी से मिली लोगों को राहत
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों को राहत मिली है. (फाइल फोटो)
  • दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना
  • कई जगहों पर हुई मूसलाधार बारिश
  • गर्मी से मिली राहत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम काफी सुहावना हो गया है और कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई है. इससे गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली है. दो दिन से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा था. लेकिन आज हुई बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए और फुहारों का जमकर लुत्फ उठाया. इससे पहले आज सुबह दिल्ली में आसमान साफ था और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया था. 

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे ह्मयुमि़डिटी का स्तर 65 फीसदी था और उम्मीद जताई जा रही थी कि शाम तक आसमान में हल्के बादलों के साथ आंधी-पानी के आसार हैं. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


( इनपुट भाषा से भी )

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com