विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2020

गाजियाबाद में ADM पर क्रिकेट के बल्ले से हमला हुआ, हमलावर गिरफ्तार

गाजियाबाद में एक अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पर रविवार को क्रिकेट के बल्ले से हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए.

गाजियाबाद में ADM पर क्रिकेट के बल्ले से हमला हुआ, हमलावर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
गाजियाबाद:

गाजियाबाद में एक अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पर रविवार को क्रिकेट के बल्ले से हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. हमलावर की पहचान सेना के पूर्व जवान जसबीर सिंह के रूप में की गई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. 

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि मदन सिंह गर्बयाल शाम करीब सात बजे जब टहलने के लिए निकले थे, तब उनपर यह हमला हुआ. उन्होंने कहा, "हमला राज नगर के सेक्टर 14 में विश्वनाथ पार्क में हुआ." पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com