विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2019

हरियाणा: गुरुग्राम में चार मंजिला इमारत ढहने से छह लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

गुड़गांव के एक गांव में बृहस्पतिवार सुबह निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ढह जाने से छह मजदूरों की मौत हो गयी.

हरियाणा: गुरुग्राम में चार मंजिला इमारत ढहने से छह लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
गुरुग्राम में चार मंजिला इमारत गिरी
नई दिल्ली:

गुड़गांव के एक गांव में बृहस्पतिवार सुबह निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ढह जाने से छह मजदूरों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि गुड़गांव के सेक्टर 65 के समीप उल्लावास गांव में इमारत के ढहने के बाद अब भी उसके मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है. हरियाणा सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने लोगों के परिवारों के लिए तीन तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि घोषित की है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दुर्घटनास्थल पर मलबे से अबतक छह शव निकाले गये हैं। बचाव टीमें अब भी लगी हुई हैं.'' एक अधिकारी के अनुसार इमारत की चौथी मंजिल के डाली गयी नयी छत ढह गयी और पूरा ढांचा गिर गया. बचाव कार्य से जुड़े एनडीआरएफ अधिकारी ने कहा, ‘‘जो लोग मर गये हैं, वे दूसरे, तीसरे तल और भूतल पर थे. पहला तल खाली था.''    

बेंगलुरु : निर्माणाधीन इमारत गिरने से एक शख्स की मौत, कई लोगों के दबे होने का आशंका, बचाव कार्य जारी

गुड़गांव के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकान ने बताया कि दुर्घटना में मर गये लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर निवासी कुलदीप (32), विशाल (17) और अल्ताफ तथा बिहार के समस्तीपुर निवासी आनंद के तौर पर हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘अन्य दो की पहचान नहीं हो पायी है.''उन्होंने बताया कि जब यह हादसा हुआ तब ये सभी लोग इस भवन में सो रहे थे. उन्होंने कहा कि इस घटना की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच शुरु की गयी है. पुलिस इमारत के मालिक की तलाश कर रही है. वह उल्लावास गांव का रहने वाला है. अधिकारियों ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इमारत के ढह जाने से मर गये लोगों के परिवारों के लिए तीन तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.''

उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर जिले में गिरा निर्माणाधीन इमारत का लेंटर, दो की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

गुड़गांव के अग्निशमन विभाग के नियंत्रण कक्ष को एक स्थानीय निवासी ने सुबह करीब सवा पांच बजे फोन करके इमारत के ढह जाने की सूचना दी थी. पुलिस, अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ, हरियाणा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कर्मी बचाव अभियान में लगे हैं. एक गाजियाबाद से एनडीआरएफ की दो टीमें और द्वारका से एक टीम सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं. एक अधिकारी के अनुसार एनडीआरएफ की एक टीम शाम को गाजियाबाद से भी भेजी गयी ताकि सुबह से लगी टीमों में एक टीम को छुट्टी मिल सके. बचाव अभियान रात में भी चलेगा. शुरुआती दौर में अभियान थोड़ा धीमा था क्योंकि बचावकर्मियों को बड़े बड़े कंक्रीट, आयरन ग्रिल और अन्य मलबे हटाने पड़ रहे थे.

एनडीआरएफ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एनडीआरएफ बचावकर्मियों ने मलबे में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए उच्च प्रौद्योगिकी उपकरणों की मदद से बाधाकारी सामग्री हटायी.'

VIDEO: नोएडा में बिल्डिंग की शटरिंग गिरी, 5 की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com