विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन पर अचानक उल्टी दिशा में चलने लगा एस्कलेटर, चार घायल

दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन पर अचानक उल्टी दिशा में चलने लगा एस्कलेटर, चार घायल
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन पर एक एस्कलेटर (स्वचालित सीढ़ी) के अचानक ही विपरीत दिशा में चलने से चार लोग घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि गेट नंबर छह (एफ ब्लॉक की ओर खुलने वाला) के निकट ऊपर की ओर जा रहा एक एस्कलेटर उल्टी दिशा में चलने लगा.

उन्होंने बताया कि उस वक्त करीब 25 लोग एस्कलेटर पर थे, जिसमें से चार घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ ने घायलों को आरएमएल अस्पताल पहुंचाया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 287 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली मेट्रो, राजीव चौक, एस्कलेटर, स्वचालित सीढ़ी, Delhi Metro, Rajiv Chowk, Escalator
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com