विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2021

लुटेरों को पकड़ने हरिद्वार पहुंची हरियाणा पुलिस पर फायरिंग, जबड़े में गोली लगने से सिपाही की मौत 

हरिद्वार में 4 छिपे चारों आरोपी- अंशु उर्फ मोनू, अभिषेक, मनीष और अमित- उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं. 

लुटेरों को पकड़ने हरिद्वार पहुंची हरियाणा पुलिस पर फायरिंग, जबड़े में गोली लगने से सिपाही की मौत 
शहीद सिपाही जनवरी 2020 से थे क्राइम ब्रांच 30 में तैनात
फरीदाबाद:

हरियाणा के फरीदाबाद में बदमाशों ने हथियारों के बल पर दुकानदार से लूटपाट की थी. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम द्वारा की जा रही थी, जिसमे क्राइम ब्रांच के हाथ कुछ अहम सुराग लगे थे. जिनके आधार पर क्राइम ब्रांच को पता चला कि बदमाश हरिद्वार में छुपे हुए हैं. बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम कल हरिद्वार पहुंची थी. बदमाशों को पकड़ते समय एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

हरिद्वार में 4 छिपे चारों आरोपी- अंशु उर्फ मोनू, अभिषेक, मनीष और अमित- उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं. 

दिल्ली क्राइम ब्रांच की ओर से जारी बयान के मुताबिक, क्राइम ब्रांच टीम इन बदमाशों को काबू करने के प्रयास कर रही थी. इसी दौरान एक बदमाश अंशु ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसमें गोली सिपाही संदीप के जबड़े पर लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में उक्त बदमाश के हाथ में गोली लगी. 

चारों बदमाशों को मौके से काबू कर लिया गया तथा घायल सिपाही संदीप को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. 

हरियाणा के सोनीपत के गांव कथुरा के रहने वाले सिपाही संदीप वर्ष 2013 से पुलिस विभाग में कार्यरत थे. वह जनवरी 2020 से क्राइम ब्रांच 30 में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इससे पहले वह क्राइम ब्रांच 56 में तैनात थे. 

ड्यूटी पर शहीद हुए सिपाही का पूरे राजकीय सम्मान के साथ गांव कथुरा में अंतिम संस्कार किया जाएगा. पुलिस आयुक्त फरीदाबाद विकास अरोड़ा, डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ अंशु सिंगला, डीसीपी ट्रैफिक  सुरेश हुड्डा, SP पानीपत व DC सोनीपत  स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन अंत्येष्ठी में शामिल होंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com