दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने 1 साल पहले अपनी बाइक चोरी का फ़र्ज़ी केस दर्ज कराया लेकिन उसी बाइक का रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर लगातार झपटमारी की वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस उसके यहां कई बार गयी लेकिन वो बाइक चोरी की एफआईआर दिखाकर बचता था.
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी एन्टो अल्फोंस के मुताबिक सराय रोहिला इलाके में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई की जब वो फल की दुकान पर खड़ी थी उसी वक्त 2 लड़के आये और उसकी सोने के चेन छीन ले गए. पुलिस ने वारदात वाली जगह और उसके आसपास के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. फुटेज में पुलिस को एक काले रंग की संदिग्ध बाइक दिखी जिसका पीछे की तरफ़ रजिस्ट्रेशन नम्बर दिख रहा था. लेकिन पुलिस ने दूसरे सीसीटीवी फुटेज में देखा कि बाइक की आगे की तरफ रजिस्ट्रेशन नम्बर का आखिरी डिजिट कुछ और है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के जवानों ने गर्भवती रेप पीड़िता को खून देकर बचाई जान, आरोपी को झारंखड से दबोचा
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इस बाइक का असली रजिस्ट्रेशन नम्बर पता लगाया. जांच में पता चला कि ये बाइक 1 साल पहले गुलाबी बाग एरिया से चोरी हुई है और चोरी का केस दर्ज है. बाइक सराय रोहिल्ला में ही एक महिला के रजिस्टर्ड थी. पुलिस जब महिला के घर पहुंची तो वो फिर बाइक चोरी की एफआईआर दिखाने लगी.
इसके बाद पुलिस ने महिला के पति संजय कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बता दी. आरोपी ने बताया कि बाइक चोरी का केस दर्ज कराने के बाद वो इसी बाइक से लगातार 50 से ज्यादा झपटमारी की वारदात कर चुका है. वो बाइक के नम्बर पर 6 और 9 की जगह 8 लिख देता था.
संजय ने बताया कि झपटमारी की वारदात वो अपने साथी राजेश के साथ अंजाम देता था और छीना गया सामान वो अमित नाम के शख्स को बेचता था. पुलिस ने अमित को भी गिरफ्तार कर लिया है जबकि राजेश की तलाश जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं