विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2017

चिदंबरम के चेतावनी देने पर गुरमेहर मामले में दर्ज हुई एफआईआर

चिदंबरम के चेतावनी देने पर गुरमेहर मामले में दर्ज हुई एफआईआर
संसदीय समिति की बैठक में समिति के प्रमुख पी चिदंबरम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मामले में पूछताछ की.
  • संसदीय समिति में उठा दिल्ली यूनिवर्सिटी का विवाद
  • समिति ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब किया
  • चिदंबरम ने कहा, गुरमेहर को सुरक्षा भी दी जानी चाहिए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में चल रहे विवाद की चर्चा मंगलवार को संसदीय स्टैंडिंग कमेटी में भी हुई. पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से कई सवाल-जवाब किए. अंत में मामले को ठंडा करने के लिए पुलिस ने गुरमेहर के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली.

जानकारी के मुताबिक विपक्ष के सांसदों ने गुरमेहर का मामला संसदीय स्टैंडिंग कमेटी, जो गृह मंत्रालय के काम काज के लिए बनी है, में उठाया. इस कमेटी के प्रमुख पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम हैं.

जब विपक्ष के संसदों ने यह मुद्दा उठाया तो बीजेपी के सांसदों ने हल्ला मचाया कि कमेटी का गुरमेहर के मसले से क्या लेना-देना. पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने कहा अगर उन्हें यह मुद्दा नहीं उठाने दिया जाएगा तो वे यह मुद्दा दोनों सदनों में उठाएंगे. इसके बाद विपक्ष ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से जानना चाहा कि पुलिस ने इस मामले में क्या करवाई की है?

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कमेटी को बताया कि यूनिवर्सिटी में क्या हालात हैं और वहां क्या गड़बड़ हुई थी. साथ में यह भी बताया कि पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाए हैं.

यह भी पढ़ें - रेप करने की धमकी का मामला : गुरमेहर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस कमिश्नर की सफाई के एक घंटे बाद दिल्ली पुलिस ने गुरमेहर कौर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज़ कर ली. एफआईआर के मुताबिक एबीवीपी के कुछ लोग गुरमेहर को रेप करने की धमकी दे रहे थे. कमेटी के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर को चेताया कि मामला दर्ज करना सिर्फ काफी नहीं, जल्द आरोपी भी पकड़े जाने चाहिए. साथ ही गुरमेहर को सुरक्षा भी दी जानी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसदीय समिति, Parliamentry Standing Committee, पी चिदंबरम, P Chidambaram, गुरमेहर कौर, Gurmehar Kaur, दिल्ली यूनिवर्सिटी, Delhi University, दिल्ली पुलिस, Delhi Police, अमूल्य पटनायक, Amulya Patnaik
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com