प्रतीकात्मक तस्वीर.
- बस सेवाओं को रद्द करने का फैसला शुक्रवार रात लिया गया
- डीटीसी के अधिकारी ने कहा, अगले आदेश तक जारी रहेगी रोक
- राम रहीम पर फैसले के बाद दिल्ली में 12 बसों में आग लगा दी गई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए रेलवे के बाद अब दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश में डीटीसी बसों की सेवाएं रद्द कर दी हैं. डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि बस सेवाओं को रद्द करने का फैसला शुक्रवार की रात लिया गया और यह अगले आदेश तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने 'चूक' के लिए पंचकूला के डीसीपी को सस्पेंड किया
गुरुग्राम, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ जाने वाली बसों पर असर
अधिकारी ने कहा, हमने हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सेवाओं को रद्द कर दिया है. इनमें गुरुग्राम, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ जाने वाली बसें शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि 200 चक्कर लगाने वाली लगभग 50 बसें रद्द कर दी गई हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को अदालत का फैसला आने के बाद अराजक तत्वों ने राष्ट्रीय राजधानी में करीब 12 बसों को आग के हवाले कर दिया था.
यह भी पढ़ें : डेरा प्रमुख राम रहीम ने अपने अनुयायियों से पंचकूला से अपने घर लौटने की अपील की
VIDEO: डेरा मामला : हिंसा की आंच दिल्ली तक पहुंची, 350 ट्रेनें कैंसल
445 ट्रेनें हुईं थी रदद्
इससे पहले रेलवे ने भी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिए जाने पर पंजाब और हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के चलते 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया, हिंसा के चलते 485 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इन 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने कहा कि 23 अगस्त से 28 अगस्त तक छह दिनों के लिए रद्द की गई ट्रेनों की कुल संख्या 445 है.
इनपुट: IANS
यह भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने 'चूक' के लिए पंचकूला के डीसीपी को सस्पेंड किया
गुरुग्राम, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ जाने वाली बसों पर असर
अधिकारी ने कहा, हमने हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सेवाओं को रद्द कर दिया है. इनमें गुरुग्राम, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ जाने वाली बसें शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि 200 चक्कर लगाने वाली लगभग 50 बसें रद्द कर दी गई हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को अदालत का फैसला आने के बाद अराजक तत्वों ने राष्ट्रीय राजधानी में करीब 12 बसों को आग के हवाले कर दिया था.
यह भी पढ़ें : डेरा प्रमुख राम रहीम ने अपने अनुयायियों से पंचकूला से अपने घर लौटने की अपील की
VIDEO: डेरा मामला : हिंसा की आंच दिल्ली तक पहुंची, 350 ट्रेनें कैंसल
445 ट्रेनें हुईं थी रदद्
इससे पहले रेलवे ने भी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिए जाने पर पंजाब और हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के चलते 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया, हिंसा के चलते 485 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इन 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने कहा कि 23 अगस्त से 28 अगस्त तक छह दिनों के लिए रद्द की गई ट्रेनों की कुल संख्या 445 है.
इनपुट: IANS
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं